{"_id":"61d1b636980146461829a447","slug":"ind-vs-sa-johannesburg-has-been-lucky-for-virat-kohli-will-indian-captain-be-able-to-score-a-century-in-wanderers","type":"story","status":"publish","title_hn":"IND vs SA: विराट कोहली के लिए लकी रहा है जोहानिसबर्ग, क्या दूसरे टेस्ट में खत्म कर पाएंगे शतक का सूखा?","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SA: विराट कोहली के लिए लकी रहा है जोहानिसबर्ग, क्या दूसरे टेस्ट में खत्म कर पाएंगे शतक का सूखा?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, जोहानिसबर्ग
Published by: रोहित राज
Updated Sun, 02 Jan 2022 07:57 PM IST
सार
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला सोमवार (तीन जनवरी) से खेला जाएगा। यह कोहली के करियर का 99वां टेस्ट मैच होगा। कोहली ने 22 नवंबर 2019 के बाद से शतक नहीं लगाया है।
विज्ञापन
विराट कोहली
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली 771 दिन से अंतरराष्ट्रीय मैच में कोई शतक नहीं लगा सके हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला सोमवार (तीन जनवरी) से खेला जाएगा। यह कोहली के करियर का 99वां टेस्ट मैच होगा। कोहली ने 22 नवंबर 2019 के बाद से शतक नहीं लगाया है। जोहानिसबर्ग उनके लिए लकी मैदान रहा है। ऐसे में कोहली इस सूखे को समाप्त करने के लिए उतरेंगे।
जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान की बात करें तो कोहली ने दो टेस्ट मैचों में 310 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट का औसत 77.50 का रहा है। उन्होंने यहां एक शतक और दो अर्धशतक लगाया है। विराट ने 2018 में यहां 54 और 41 रन की पारी खेली थी। उससे पहले 2013 में 119 और 96 रन बनाए थे। कोहली सेंचुरियन टेस्ट की दोनों पारियों में अच्छी शुरुआत के बाद बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। उन्होंने 35 और 18 रन की पारी खेली थी।
विराट बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड
कोहली अगर इस मैच में सात रन बना लेते हैं तो वे जोहानिसबर्ग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे। विराट से ज्यादा न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर जॉन रीड ने बनाए हैं। रीड ने दो टेस्ट मैचों में 316 रन बनाए थे। कोहली के 310 रन हैं। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। पोंटिंग ने चार टेस्ट मैचों में 263 रन बनाए हैं।
कोहली के बाद जोहानिसबर्ग में द्रविड़ हुए हैं सफल
भारतीय बल्लेबाजों में कोहली के बाद वांडरर्स में सबसे ज्यादा रन मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के हैं। द्रविड़ ने यहां दो टेस्ट मैचों में 262 रन बनाए थे। तीसरे स्थान पर चेतेश्वर पुजारा हैं। उन्होंने दो टेस्ट मैचों में 229 रन बनाए हैं। अजिंक्य रहाणे के दो टेस्ट में 119 रन हैं। खराब फॉर्म में चल रहे पुजारा इस मैच में द्रविड़ से आगे निकल सकते हैं।
आठ हजार रन के करीब कोहली
विराट ने टेस्ट में 98 मैचों की 166 पारियों में 7854 रन बनाए हैं। उनका औसत 50.34 का रहा है। उन्होंने 27 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं। कोहली की नजर जोहानिसबर्ग टेस्ट में आठ हजार रन पूरे करने पर होगी। अगर वे इस मैच में 146 रन बना लेते हैं तो आठ हजार टेस्ट रन बनाने वाले भारत के छठे बल्लेबाज बन जाएंगे। वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ने आठ हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।
Trending Videos
जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान की बात करें तो कोहली ने दो टेस्ट मैचों में 310 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट का औसत 77.50 का रहा है। उन्होंने यहां एक शतक और दो अर्धशतक लगाया है। विराट ने 2018 में यहां 54 और 41 रन की पारी खेली थी। उससे पहले 2013 में 119 और 96 रन बनाए थे। कोहली सेंचुरियन टेस्ट की दोनों पारियों में अच्छी शुरुआत के बाद बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। उन्होंने 35 और 18 रन की पारी खेली थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विराट बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड
कोहली अगर इस मैच में सात रन बना लेते हैं तो वे जोहानिसबर्ग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे। विराट से ज्यादा न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर जॉन रीड ने बनाए हैं। रीड ने दो टेस्ट मैचों में 316 रन बनाए थे। कोहली के 310 रन हैं। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। पोंटिंग ने चार टेस्ट मैचों में 263 रन बनाए हैं।
कोहली के बाद जोहानिसबर्ग में द्रविड़ हुए हैं सफल
भारतीय बल्लेबाजों में कोहली के बाद वांडरर्स में सबसे ज्यादा रन मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के हैं। द्रविड़ ने यहां दो टेस्ट मैचों में 262 रन बनाए थे। तीसरे स्थान पर चेतेश्वर पुजारा हैं। उन्होंने दो टेस्ट मैचों में 229 रन बनाए हैं। अजिंक्य रहाणे के दो टेस्ट में 119 रन हैं। खराब फॉर्म में चल रहे पुजारा इस मैच में द्रविड़ से आगे निकल सकते हैं।
आठ हजार रन के करीब कोहली
विराट ने टेस्ट में 98 मैचों की 166 पारियों में 7854 रन बनाए हैं। उनका औसत 50.34 का रहा है। उन्होंने 27 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं। कोहली की नजर जोहानिसबर्ग टेस्ट में आठ हजार रन पूरे करने पर होगी। अगर वे इस मैच में 146 रन बना लेते हैं तो आठ हजार टेस्ट रन बनाने वाले भारत के छठे बल्लेबाज बन जाएंगे। वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ने आठ हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।