{"_id":"693bf821da4ec4337004be72","slug":"ind-vs-sa-quinton-de-kock-on-reversing-international-retirement-after-heroic-knock-against-india-2025-12-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs SA: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला क्यों पलटा? डिकॉक ने दिया जवाब, बोले-रन बनाने की भूख बढ़ी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SA: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला क्यों पलटा? डिकॉक ने दिया जवाब, बोले-रन बनाने की भूख बढ़ी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुल्लांपुर
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Fri, 12 Dec 2025 04:40 PM IST
सार
दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का बल्ला भारत के खिलाफ दूसरे टी20 में जमकर बोला। इस मैच के बाद उन्होंने बताया कि किस तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले से वापसी के बाद उनकी रन बनाने की भूख बढ़ गई है।
विज्ञापन
क्विंटन डिकॉक
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला क्यों पलटा इस पर प्रतिक्रिया दी है। डिकॉक ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में शानदार बल्लेबाजी की और 90 रन बनाए जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम 213 रन का स्कोर बनाने में सफल रही थी। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को इस मैच में 51 रनों से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली थी।
Trending Videos
2023 वनडे विश्व कप के बाद लिया था संन्यास
शानदार पारी खेलने के बाद डिकॉक ने संन्यास लेने के अपने फैसले को पलटने के संबंध में कहा कि किसी चीज को गंवाने के बाद ही उसकी असली कीमत का अहसास होता है और अब उनकी रन बनाने की भूख पहले की तुलना में अधिक तेज हो गई है। इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने 2023 विश्व कप के बाद वनडे से संन्यास ले लिया था और 2024 में टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत से मिली हार के बाद से इस साल अक्तूबर तक उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला था।
शानदार पारी खेलने के बाद डिकॉक ने संन्यास लेने के अपने फैसले को पलटने के संबंध में कहा कि किसी चीज को गंवाने के बाद ही उसकी असली कीमत का अहसास होता है और अब उनकी रन बनाने की भूख पहले की तुलना में अधिक तेज हो गई है। इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने 2023 विश्व कप के बाद वनडे से संन्यास ले लिया था और 2024 में टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत से मिली हार के बाद से इस साल अक्तूबर तक उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला था।
विज्ञापन
विज्ञापन
डिकॉक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के अपने फैसले के बारे में कहा, मुझे लगता है कि संन्यास लेने से पहले इस टीम के लिए मैच जीतने की मेरी भूख कम हो रही थी। लेकिन मैंने जो ब्रेक लिया उसने मेरी भूख को फिर से जगा दिया। मैं टीम के साथियों से कह रहा था कि मुझे नहीं लगता कि मैंने पहले कभी ऐसा महसूस किया है। जब आप युवा होते हैं तो आप सिर्फ रन बनाने और अपना प्रभाव छोड़ने के लिए खेलते हैं। मुझे अब एक नई ऊर्जा महसूस हो रही है, जहां मैं केवल खेल नहीं रहा हूं। मैं हर मैच को जीतने के लिए एक नई ऊर्जा के साथ खेल रहा हूं।
डिकॉक ने कहा, पहले सुबह उठकर टीम के लिए दोबारा खेलना मुश्किल होता था। विशेषकर तब जबकि आपको लगातार क्रिकेट खेलने पड़ रही हो। एक समय के बाद मैं इससे ऊबने लगा था। मैं नई चुनौती की तलाश में था और मुझे वह नहीं मिल रही थी संन्यास से वापसी के बाद अब मुझे ऐसा लग रहा है कि यही वो चीज है जिसकी मुझे सबसे ज्यादा कमी खल रही थी। सब जानते हैं जब तक आप किसी चीज को खो नहीं देते, तब तक आपको उसकी कीमत का एहसास नहीं होता। वापसी के बाद मुझमें एक नई ऊर्जा है और मुझे लगता है कि मैं पहले की तुलना में कहीं ज्यादा समय तक खेल सकता हूं।
टेस्ट क्रिकेट में वापसी पर क्या बोले डिकॉक?
डिकॉक से जब पूछा गया कि क्या वह टेस्ट क्रिकेट में भी वापसी करने के बारे में सोच रहे हैं, उन्होंने कहा, आप अकेले नहीं हैं जिन्होंने मुझसे यह सवाल पूछा है, लेकिन फिलहाल मेरा जवाब साफ तौर पर नहीं है।
टेस्ट क्रिकेट में वापसी पर क्या बोले डिकॉक?
डिकॉक से जब पूछा गया कि क्या वह टेस्ट क्रिकेट में भी वापसी करने के बारे में सोच रहे हैं, उन्होंने कहा, आप अकेले नहीं हैं जिन्होंने मुझसे यह सवाल पूछा है, लेकिन फिलहाल मेरा जवाब साफ तौर पर नहीं है।