सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Bangladesh Cricketer Tofael Ahmed Raihan in huge trouble, Charged In Assault Case

Bangladesh: शादी का भरोसा देकर किया दुष्कर्म? इस बांग्लादेशी खिलाड़ी पर यौन शोषण के गंभीर आरोप, चार्जशीट दाखिल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ढाका Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 12 Dec 2025 08:54 AM IST
सार

महिला ने एक अगस्त को गुलशन थाने में केस दर्ज कराया, जिसमें उसने लगातार यौन हिंसा के आरोप लगाए। पुलिस द्वारा तैयार चार्जशीट में कई प्रकार के सबूत शामिल किए गए हैं।

विज्ञापन
Bangladesh Cricketer Tofael Ahmed Raihan in huge trouble, Charged In Assault Case
तोफैल अहमद - फोटो : Facebook
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश क्रिकेट जगत में हलचल मचाने वाले एक मामले में 25 वर्षीय क्रिकेटर तोफैल अहमद रइहान को एक यौन शोषण केस में आरोपित किया गया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है, जिसमें यह दावा किया गया है कि क्रिकेटर ने एक महिला को शादी का भरोसा देकर झांसे में लिया और बाद में उसके साथ कई बार यौन दुराचार किया।
Trending Videos

सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती
दायर चार्जशीट के मुताबिक, महिला से क्रिकेटर का संपर्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर शुरू हुआ। दोनों के बीच नियमित बातचीत होने लगी, जिससे धीरे-धीरे एक रोमांटिक रिश्ता विकसित हो गया। शुरुआत में महिला ने तोफैल के प्रस्तावों को ठुकरा दिया था, लेकिन जब क्रिकेटर ने शादी करने की इच्छा जताई, तो उसने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

शादी का वादा और होटल में कथित यौन शोषण
महिला ने पुलिस को बताया कि तोफैल उसे ढाका के गुलशन स्थित एक होटल में ले गया, जहां उसने महिला को अपनी पत्नी के रूप में परिचित कराया। इसी दौरान उस पर कथित रूप से जबरन यौन संबंध बनाने का आरोप है। महिला का दावा है कि तोफैल ने उस समय भी शादी का आश्वासन दोहराया, जिससे वह उस पर भरोसा करती रही। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद भी कई मौकों पर क्रिकेटर ने उसके साथ कथित यौन शोषण किया, लेकिन जब महिला ने शादी का जिक्र किया, तो उसने इनकार कर दिया।

मामला दर्ज, मेडिकल और अन्य सबूत पेश
महिला ने एक अगस्त को गुलशन थाने में केस दर्ज कराया, जिसमें उसने लगातार यौन हिंसा के आरोप लगाए। पुलिस द्वारा तैयार चार्जशीट में कई प्रकार के सबूत शामिल किए गए हैं। इनमें मेडिकल रिकॉर्ड, होटल बुकिंग डेटा, व्यक्तिगत बयान, डिजिटल चैटिंग रिकॉर्ड, गवाहों के बयान शामिल हैं। जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर एमडी सामियुल इस्लाम ने पुष्टि की कि मामला महिला एवं बाल उत्पीड़न निवारण अधिनियम की धारा 9(1) के तहत दर्ज किया गया है।

एंटीसिपेटरी बेल के बावजूद कोर्ट में सरेंडर नहीं
खास बात यह है कि 24 सितंबर को हाई कोर्ट ने तोफैल को छह सप्ताह की अंतरिम जमानत देते हुए निर्देश दिया था कि इसकी अवधि खत्म होने से पहले वह महिला एवं बाल उत्पीड़न निवारण न्यायाधिकरण में आत्मसमर्पण करें, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने ऐसा नहीं किया।

आरोपों के बीच जारी है क्रिकेट गतिविधि
गंभीर आरोपों के बावजूद तोफाएल क्रिकेट खेलते रहे और नवंबर 2025 में हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट की प्लेट फाइनल तक पहुंचने वाली बांग्लादेश टीम का हिस्सा भी थे। इससे क्रिकेट प्रशंसकों और खेल समुदाय में कई सवाल उठे हैं कि ऐसे मामलों में खिलाड़ियों पर सख्त कार्रवाई क्यों नहीं होती।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed