{"_id":"693aa23dc4ff2e06b50afda8","slug":"rivaba-jadeja-sparks-controversy-with-claims-against-indian-cricketers-while-praising-husband-ravindra-jadeja-2025-12-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rivaba Jadeja: क्या विदेशी दौरे पर नशा करते हैं भारतीय क्रिकेटर? जडेजा की पत्नी के इस बयान से मचा हंगामा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Rivaba Jadeja: क्या विदेशी दौरे पर नशा करते हैं भारतीय क्रिकेटर? जडेजा की पत्नी के इस बयान से मचा हंगामा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Thu, 11 Dec 2025 04:21 PM IST
सार
गुजरात के जामनगर उत्तर से भाजपा की विधायक और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा विवादों में घिरती नजर आ रही हैं। एक उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बड़ा दावा कर रही हैं।
विज्ञापन
रिवाबा जडेजा
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी और गुजरात सरकार में मंत्री रिवाबा जडेजा की जुबान फिसल गई और उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों पर विवादित बयान दे डाला। रिवाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रिवाबा भारतीय खिलाड़ियों पर आरोप लगाते हुए दिख रही हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस हैरत में हैं।
Trending Videos
रिवाबा ने नहीं लिया किसी का नाम
रिवाबा एक कार्यक्रम में भाषण दे रही थी इस दौरान उन्होंने रवींद्र जडेजा की सराहना की। जडेजा की तारीफ करते वक्त रिवाबा की जुबान फिसल गई और वह अन्य भारतीय खिलाड़ियों पर विवादित बयान दे बैठीं। वीडियो में रिवाबा ने कहा, मेरे पति को लंदन, दुबई, ऑस्ट्रेलिया जैसे अनेकों देशों में खेलने के लिए जाना होता है फिर भी आज तक उन्होंने कभी व्यसन (नशा) नहीं किया क्योंकि वह अपनी जिम्मेदारी समझते हैं।
रिवाबा एक कार्यक्रम में भाषण दे रही थी इस दौरान उन्होंने रवींद्र जडेजा की सराहना की। जडेजा की तारीफ करते वक्त रिवाबा की जुबान फिसल गई और वह अन्य भारतीय खिलाड़ियों पर विवादित बयान दे बैठीं। वीडियो में रिवाबा ने कहा, मेरे पति को लंदन, दुबई, ऑस्ट्रेलिया जैसे अनेकों देशों में खेलने के लिए जाना होता है फिर भी आज तक उन्होंने कभी व्यसन (नशा) नहीं किया क्योंकि वह अपनी जिम्मेदारी समझते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रिवाबा ने आगे दावा करते हुए कहा कि भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी विदेशी दौरों पर गलत काम करते हैं। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके बयान से विवाद खड़ा हो गया है। रिवाबा ने कहा कि जडेजा पर कोई रोक नहीं है और वह भी आराम से ऐसा कर सकते हैं, लेकिन जडेजा ऐसा नहीं करते हुए क्योंकि वह अपनी जिम्मेदारी और नैतिकता को प्राथमिकता देते हैं।
"मेरे पति (रवींद्र जडेजा , क्रिकेटर)को लंदन , दुबई, ऑस्ट्रेलिया जैसे अनेकों देशों में खेलने के लिए जाना होता है फिर भी आज दिन तक उन्होंने कभी व्यसन नहीं किया क्योंकि वो अपनी जवाबदारी को समझते हैं @Rivaba4BJP जी , शिक्षा मंत्री गुजरात सरकार #Rivabajadeja #ravindrajadeja pic.twitter.com/OyuiPFPvVa
— राणसिंह राजपुरोहित (@ransinghBJP) December 10, 2025
जामनगर उत्तर से विधायक हैं रिवाबा
रिवाबा जामनगर उत्तर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक हैं। उन्हें इस साल अक्तूबर में गुजरात में नए मंत्रिपरिषद में जगह मिली थी। रिवाबा पहली बार विधायक बनी थीं और उन्होंने 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की थी। उन्हें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की सरकार में मंत्री बनाया गया।
रिवाबा जामनगर उत्तर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक हैं। उन्हें इस साल अक्तूबर में गुजरात में नए मंत्रिपरिषद में जगह मिली थी। रिवाबा पहली बार विधायक बनी थीं और उन्होंने 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की थी। उन्हें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की सरकार में मंत्री बनाया गया।
आईपीएल में अब राजस्थान के लिए खेलेंगे जडेजा
आईपीएल 2026 में रवींद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे। पिछले सीजन तक वह चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का हिस्सा थे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें मिनी नीलामी से पहले राजस्थान के साथ ट्रेड कर लिया है। संजू सैमसन के बदले राजस्थान को जडेजा और सैम करन मिले। जडेजा ने 2008 में राजस्थान की तरफ से ही आईपीएल डेब्यू किया था। अब वह एक बार फिर टीम के लिए खेलते नजर आएंगे।
आईपीएल 2026 में रवींद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे। पिछले सीजन तक वह चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का हिस्सा थे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें मिनी नीलामी से पहले राजस्थान के साथ ट्रेड कर लिया है। संजू सैमसन के बदले राजस्थान को जडेजा और सैम करन मिले। जडेजा ने 2008 में राजस्थान की तरफ से ही आईपीएल डेब्यू किया था। अब वह एक बार फिर टीम के लिए खेलते नजर आएंगे।