सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Rivaba Jadeja sparks controversy with claims against Indian cricketers while praising husband Ravindra Jadeja

Rivaba Jadeja: क्या विदेशी दौरे पर नशा करते हैं भारतीय क्रिकेटर? जडेजा की पत्नी के इस बयान से मचा हंगामा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Thu, 11 Dec 2025 04:21 PM IST
सार

गुजरात के जामनगर उत्तर से भाजपा की विधायक और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा विवादों में घिरती नजर आ रही हैं। एक उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बड़ा दावा कर रही हैं।

विज्ञापन
Rivaba Jadeja sparks controversy with claims against Indian cricketers while praising husband Ravindra Jadeja
रिवाबा जडेजा - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी और गुजरात सरकार में मंत्री रिवाबा जडेजा की जुबान फिसल गई और उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों पर विवादित बयान दे डाला। रिवाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रिवाबा भारतीय खिलाड़ियों पर आरोप लगाते हुए दिख रही हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस हैरत में हैं। 
Trending Videos

रिवाबा ने नहीं लिया किसी का नाम
रिवाबा एक कार्यक्रम में भाषण दे रही थी इस दौरान उन्होंने रवींद्र जडेजा की सराहना की। जडेजा की तारीफ करते वक्त रिवाबा की जुबान फिसल गई और वह अन्य भारतीय खिलाड़ियों पर विवादित बयान दे बैठीं। वीडियो में रिवाबा ने कहा, मेरे पति को लंदन, दुबई, ऑस्ट्रेलिया जैसे अनेकों देशों में खेलने के लिए जाना होता है फिर भी आज तक उन्होंने कभी व्यसन (नशा) नहीं किया क्योंकि वह अपनी जिम्मेदारी समझते हैं।  
विज्ञापन
विज्ञापन

रिवाबा ने आगे दावा करते हुए कहा कि भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी विदेशी दौरों पर गलत काम करते हैं। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके बयान से विवाद खड़ा हो गया है। रिवाबा ने कहा कि जडेजा पर कोई रोक नहीं है और वह भी आराम से ऐसा कर सकते हैं, लेकिन जडेजा ऐसा नहीं करते हुए क्योंकि वह अपनी जिम्मेदारी और नैतिकता को प्राथमिकता देते हैं। 
 

जामनगर उत्तर से विधायक हैं रिवाबा
रिवाबा जामनगर उत्तर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक हैं। उन्हें इस साल अक्तूबर में गुजरात में नए मंत्रिपरिषद में जगह मिली थी। रिवाबा पहली बार विधायक बनी थीं और उन्होंने 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की थी। उन्हें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की सरकार में मंत्री बनाया गया। 

आईपीएल में अब राजस्थान के लिए खेलेंगे जडेजा
आईपीएल 2026 में रवींद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे। पिछले सीजन तक वह चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का हिस्सा थे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें मिनी नीलामी से पहले राजस्थान के साथ ट्रेड कर लिया है। संजू सैमसन के बदले राजस्थान को जडेजा और सैम करन मिले। जडेजा ने 2008 में राजस्थान की तरफ से ही आईपीएल डेब्यू किया था। अब वह एक बार फिर टीम के लिए खेलते नजर आएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed