सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs SA Rishabh Pant chance to join Dhoni special club Ashwin Shami and Virat Kohli eye on record in Johannesburg

IND vs SA: ऋषभ पंत के पास धोनी के खास क्लब में शामिल होने का मौका, जोहानिसबर्ग में कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं अश्विन

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, जोहानिसबर्ग Published by: रोहित राज Updated Mon, 03 Jan 2022 09:13 AM IST
सार

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला जोहानिसबर्ग में सोमवार (तीन जनवरी) से खेला जाएगा। इस मैच के दौरान कुछ खिलाड़ी रिकॉर्ड बना सकते हैं तो कुछ खिलाड़ी खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।

विज्ञापन
IND vs SA Rishabh Pant chance to join Dhoni special club Ashwin Shami and Virat Kohli eye on record in Johannesburg
ऋषभ पंत और अश्विन - फोटो : बीसीसीआई ट्विटर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला जोहानिसबर्ग में सोमवार (तीन जनवरी) से खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया पहली बार दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतना चाहेगी। इस मैच के दौरान कुछ खिलाड़ी रिकॉर्ड बना सकते हैं तो कुछ खिलाड़ी खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। रविचंद्रन अश्विन के निशाने पर महान कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड है तो विकेटकीपर ऋषभ पंत की नजर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खास क्लब में शामिल होने पर है।
Trending Videos


सेंचुरियन टेस्ट में पंत ने क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में 100 शिकार पूरे किए थे। अब उनकी नजर 100 कैच पूरे करने पर है। वे इससे चार कदम दूर हैं। पंत ने 26 टेस्ट में अब तक 96 कैच लिए हैं और आठ स्टंप किए हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी हैं। उन्होंने 90 टेस्ट मैचों में 256 कैच लिए हैं। उन्होंने 38 स्टंप किए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


भारत के टॉप-5 विकेटकीपर
खिलाड़ी कब से कब तक मैच  पारी शिकार कैच स्टंप
महेंद्र सिंह धोनी 2005-2014 90 166 294 256 38
सैयद किरमानी 1976-1986 88 151 198 160 38
किरण मोरे 1986-1993 49 90 130 110 20
नयन मोंगिया 1994-2001 44 77 107 99 8
ऋषभ पंत 2018-2021 26 51 104 96 8

अश्विन की नजर कपिल देव के रिकॉर्ड पर
पंत के बाद रविचंद्रन अश्विन की नजर कपिल देव के रिकॉर्ड पर है। सेंचुरियन में अश्विन को सिर्फ दो विकेट लिए थे। वे कपिल देव की बराबरी करने से सिर्फ पांच विकेट दूर हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले हैं। उन्होंने 619 विकेट लिए थे। कपिल देव ने 434 और अश्विन ने 429 विकेट लिए हैं।

भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
खिलाड़ी कब से कब तक मैच विकेट
अनिल कुंबले 1990-2008 132 619
कपिल देव 1978-1994 131 434
रविचंद्रन अश्विन 2011-2021 81 429
हरभजन सिंह 1998-2015 103 417
ईशांत शर्मा 2007-2021 105 311

शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरे कर सकते हैं 50 विकेट
अश्विन के बाद मोहम्मद शमी के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 विकेट पूरे करने का अवसर होगा। शमी अगर ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 विकेट लेने वाले भारत के पांचवें गेंदबाज और दूसरे तेज गेंदबाज बन जाएंगे। सेंचुरियन टेस्ट में शमी ने पहली पारी में पांच विकेट और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए हैं। 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले हैं। कुंबले ने 21 टेस्ट मैच में 84 विकेट झटके हैं। उनके बाद जवागल श्रीनाथ 13 मैच में 64 विकेट, हरभजन सिंह 11 मैच में 60 विकेट, रविचंद्रन अश्विन 11 मैच में 55 विकेट, रविंद्र जडेजा आठ मैच में 42 विकेट और मोहम्मद शमी नौ मैच में 42 विकेट हैं।

कोहली के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका
भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। वे अगर जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच में सात रन बना लेते हैं तो इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी बन जाएंगे। इस स्टेडियम पर विराट से ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर जॉन रीड हैं। रीड ने दो टेस्ट मैचों में 316 रन बनाए थे। कोहली के दो टेस्ट में 310 रन हैं। तीसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने चार टेस्ट में 263 रन बनाए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed