सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India batting great Sunil Gavaskar hope workload management disappears from Indian cricket dictionary

Sunil Gavaskar: सुनील गावस्कर ने कार्यभार प्रबंध पर खड़े किए सवाल, बोले- उम्मीद है ये शब्दकोश से गायब होगा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 05 Aug 2025 04:58 PM IST
विज्ञापन
सार

गावस्कर ने उम्मीद जताई है कि मोहम्मद सिराज के शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट में कार्यभार प्रबंध शब्दकोश से गायब हो जाएगा। सिराज ने सीरीज के पांचों मैच खेले और कुल 185.3 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 23 विकेट लिए। भारत को पांचवें टेस्ट मैच में मिली जीत दिलाने में सिराज का अहम योगदान रहा।

India batting great Sunil Gavaskar hope workload management disappears from Indian cricket dictionary
सुनील गावस्कर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ होने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कार्यभार प्रबंध पर सवाल खड़े किए हैं। गावस्कर ने उम्मीद जताई है कि मोहम्मद सिराज के शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट में कार्यभार प्रबंध शब्दकोश से गायब हो जाएगा। दरअसल स्टार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कार्यभार का हवाला देते हुए तीन टेस्ट मैच में ही खेले थे।
loader
Trending Videos

सिराज ने खेले पांचों मैच
दूसरी तरफ, सिराज ने सीरीज के पांचों मैच खेले और कुल 185.3 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 23 विकेट लिए। भारत को पांचवें टेस्ट मैच में मिली जीत दिलाने में सिराज का अहम योगदान रहा। बुमराह दूसरे और पांचवें टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। गावस्कर ने स्पष्ट किया कि वह बुमराह की आलोचना नहीं कर रहे हैं क्योंकि यह किसी और चीज से ज्यादा चोट प्रबंधन का मामला था।
विज्ञापन
विज्ञापन

गावस्कर बोले- सीमा पर जवान शिकायत नहीं करते 
गावस्कर ने कहा, जब आप अपने देश के लिए खेल रहे हों, तो दर्द और तकलीफ को भूल जाइए। क्या आपको लगता है कि सीमा पर जवान ठंड की शिकायत करते होंगे। ऋषभ पंत ने आपको क्या दिखाया? वह पैर में फ्रैक्चर के बावजूद बल्लेबाजी करने आए थे। आप खिलाड़ियों से यही उम्मीद करते हैं। भारत के लिए क्रिकेट खेलना सम्मान की बात है। आप 140 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और यही हमने मोहम्मद सिराज में देखा। मुझे लगता है कि सिराज ने पूरे दिल से गेंदबाजी की और उन्होंने काम के बोझ जैसे शब्द को हमेशा के लिए खत्म कर दिया। पांच टेस्ट मैचों में उन्होंने लगातार 7-8 ओवर गेंदबाजी की क्योंकि कप्तान उनसे यही उम्मीद कर रहा था और देश को भी उनसे यही उम्मीद थी।

गावस्कर ने कहा कि कार्यभार प्रबंधन सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध टीम के चयन में बाधा नहीं बन सकता। उन्होंने कहा, यदि आप उन लोगों के आगे झुक जाएंगे जो कार्यभार के बारे में बात कर रहे हैं, तो देश के लिए मैदान पर कभी भी आपके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नहीं होंगे। मुझे उम्मीद है कि अब कार्यभार प्रबंधन जैसा शब्द भारतीय क्रिकेट के शब्दकोष से हमेशा के लिए गायब हो जाएगा। कार्यभार सिर्फ मानसिक स्थिति है शारीरिक नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed