सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India's assistant coach Ryan ten Doeschate said team is leaning towards playing Jasprit Bumrah in fourth Test
PAK Inning
45/3 (8 ov)
Sahibzada Farhan 21(25)*
Agha Salman 0 (2)
Pakistan elected to bat

IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग-11 में शामिल होंगे जसप्रीत बुमराह? सहायक कोच डस्काटे ने दिए संकेत

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बेकेनहैम Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Thu, 17 Jul 2025 08:06 PM IST
विज्ञापन
सार

बुमराह का कार्यभार प्रबंध इस सीरीज में चर्चा का विषय रहा है क्योंकि इस तेज गेदंबाज ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह सीरीज में तीन मैच ही खेलेंगे।

India's assistant coach Ryan ten Doeschate said team is leaning towards playing Jasprit Bumrah in fourth Test
जसप्रीत बुमराह - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के सहायक कोच रेयान टेन डस्काटे ने इस बात के संकेत दिए हैं कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में शामिल होंगे। बुमराह का कार्यभार प्रबंध इस सीरीज में चर्चा का विषय रहा है क्योंकि इस तेज गेंदबाज ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह सीरीज में तीन मैच ही खेलेंगे। बुमराह पहले और तीसरे टेस्ट में खेले थे, जबकि दूसरे टेस्ट में उन्हें आराम दिया गया था। 

loader
Trending Videos

भारत को हर हाल में करनी होगी बराबरी 
डस्काटे का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बराबरी करने के लिए टीम बुमराह को मैनचेस्टर टेस्ट में शामिल करने पर विचार कर रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। भारत फिलहाल सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है और उसे सीरीज में बने रहने के लिए चौथा टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन

बुमराह ने लॉर्ड्स में सात विकेट लेकर नेतृत्व किया लेकिन अगले मैच के लिए उनकी उपलब्धता अभी तक निश्चित नहीं है। डस्काटे ने कहा, नहीं, हम यह फैसला मैनचेस्टर में ही लेंगे। हम जानते हैं कि अंतिम दो टेस्ट में से हम उसे एक के लिए चुन सकते हैं। मुझे लगता है कि अब मैनचेस्टर में सीरीज दांव पर है इसलिए उसे खिलाने पर विचार किया जाएगा। 

ओल्ड ट्रैफर्ड में बुमराह की उपलब्धता कई कारकों पर निर्भर करेगी। उन्होंने कहा, 'हमें फिर भी सभी कारकों को देखना होगा। हम वहां कितने दिन क्रिकेट खेल पाएंगे। इस मैच को जीतने के लिए हमारे लिए सबसे अच्छा मौका क्या है।' भारतीय टीम ने गुरुवार को बेकेनहैम के काउंटी ग्राउंड में ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया जिसके बाद टीम मैनचेस्टर के लिए रवाना हुई। 

बुमराह सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज
बुमराह फिलहाल सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं जिन्होंने चार पारियों में 28.09 के औसत से 12 विकेट लिए हैं। तीसरे टेस्ट मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल ने मैनचेस्टर में बुमराह की उपलब्धता पर कहा था कि इस बारे में जल्द ही पता चलेगा। लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हार के बाद अनिल कुंबले जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने टीम प्रबंधन से अपील की थी कि वे सीरीज बचाने के लिए बुमराह को अंतिम दो टेस्ट में खेलने के लिए जोर दें।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed