सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India vice-captain Smriti Mandhana says skipper Harmanpreet Kaur will be Fit to play against Sri Lanka
AUS Inning
119/10 (18.2 ov)
Target: 168
Adam Zampa 0(1)*
Nathan Ellis 2 (5)
India won by 48 runs

Women's T20 WC: हरमनप्रीत के श्रीलंका के खिलाफ खेलने पर आई बड़ी जानकारी, उपकप्तान मंधाना ने दिया बयान

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 08 Oct 2024 10:26 PM IST
सार

भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना ने मैच से पहले मंगलवार को कहा कि कप्तान हरमनप्रीत कौर महिला टी20 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ अगले मैच के लिए फिट हैं। भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया लेकिन न्यूजीलैंड से पहला मैच हारने के बाद टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने का खतरा है।

विज्ञापन
India vice-captain Smriti Mandhana says skipper Harmanpreet Kaur will be Fit to play against Sri Lanka
स्मृति मंधाना - फोटो : twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय महिला टीम को श्रीलंका के खिलाफ टी20 विश्व कप का मुकाबला खेलना है, लेकिन उसके लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर की चोट चिंता का विषय बनी हुई है। हरमनप्रीत पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में बल्लेबाजी करते समय चोटिल हो गई थी और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा था। भारतीय कप्तान के गर्दन में चोट लगी थी। हालांकि, अब टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने हरमनप्रीत की फिटनेस पर अपडेट दिया है। 
Trending Videos

भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना ने मैच से पहले मंगलवार को कहा कि कप्तान हरमनप्रीत कौर महिला टी20 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ अगले मैच के लिए फिट हैं। भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया लेकिन न्यूजीलैंड से पहला मैच हारने के बाद टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने का खतरा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर की फिटनेस को लेकर कोई जानकारी नहीं है जो पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेली थी। मंधाना ने कहा, हरमन ठीक हैं और श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलेंगी। पूजा पर मेडिकल टीम काम कर रही है। उसके बारे में जानकारी बुधवार को ही मिल सकेगी।’

मंधाना अभी तक टूर्नामेंट में अपेक्षा के अनुरूप नहीं खेल सकी हैं। भारत को अब श्रीलंका से खेलना है जिसने उसे एशिया कप फाइनल में हराया था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया से मैच अभी बाकी है। मंधाना ने कहा, यहां के हालात उससे बहुत अलग है जैसा हमने सोचा था। हम संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। बल्लेबाजों को चतुराई से खेलना होगा।

आंकड़ों पर श्रीलंका पर भारी है भारत का पलड़ा  
भारत को श्रीलंका के खिलाफ खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि ग्रुप के अंतिम मैच में उसका सामना ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम से होगा। श्रीलंका के खिलाफ भारत को केवल जीत नहीं बल्कि बड़ी जीत की जरूरत है जिससे कि उसके नेट रन रेट में सुधार हो सके। श्रीलंका को अपने पहले दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन भारत उसकी टीम को हल्के से लेने की गलती नहीं करेगा। आंकड़ों में श्रीलंका के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी है, लेकिन भारत को इस टीम ने एशिया कप के फाइनल में जख्म दिया था जिसके बाद भारतीय टीम अपने इस प्रतिद्वंदी के खिलाफ सतर्क होकर खेलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed