'क्लीन स्वीप' से चूकी महिला टीम, सिडनी में 15 रन से हारी
टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपनी पहली क्लीन स्वीप का सपना टूट गया। सिडनी में तीसरे टी-20 मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 15 रन से हार मिली है। पहले 2 मैच में जीत के बाद भारत आज का मैच जीतकर सीरीज में सूपड़ा साफ करना चाहता था लेकिन टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 121 रन ही बना सकी।
सिडनी में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेते हुए मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 136 रन बनाए। उसकी ओर से एलिस पैरी (नाबाद 55 रन, 41 गेंद, 4 चौके और 3 छक्के) ने बेहद शानदार पारी खेली।
जवाब में मध्य क्रम की नाकामी से भारतीय टीम 121 रन ही बना सकी। कप्तान मिताली राज 12 और वेलास्वामी वनिथा 25 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद वी कृष्णामूर्ति ने 21 रनों का योगदान दिया। महिला टीम की युवराज सिंह कही जाने वाली हरमनप्रीत सिंह कौर ने 17 गेंदों में 24 रनों (1 चौका और 2 छक्का) की तूफानी पारी खेली। कौर ने एक ही ओवर में 2 छक्का और एक चौका लगाकर टीम के लिए 18 रन जोड़ लिए थे। लेकिन इसके बाद भारत का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सकी और टीम मैच हार गई।
मिताली राज की अगुवाई में भारत की महिला टीम ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में बेहद शानदार खेल दिखाया और एडिलेड के बाद मेलबर्न में टी-20 मैच जीतकर पहली बार इस देश में कोई सीरीज (2-1) जीती लेकिन टीम क्लीन स्वीप से रह गई।
अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर बनाई फिफ्टी, बनी जीत की नायक
सिडनी में सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेते हुए मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 136 रन बनाए।
भारत का यह फैसला शुरुआत में बेहद शानदार दिखा क्योंकि उसे पारी की पहली ही गेंद पर पहली सफलता मिल गई थी। तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने भारत को एक बार फिर से ब्रेक दिलाया। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया की ओर से 49 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को शिखा पांडे ने कप्तान मेग लैनिंग (26) को आउट कर तोड़ दिया।
इस साझेदारी को तोड़ने के बाद भारत ने फिर से कंगारू बल्लेबाजों पर दबाव बना लिया। हालांकि एलिस पैरी (नाबाद 55 रन, 41 गेंद, 4 चौके और 3 छक्के) ने एक छोर संभालते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। पैरी ने अंतिम ओवर में गायकवाड़ पर 17 रन ठोंक लिए। अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
दूसरी ओर भारत को सफलता मिलती रही। मेजबान टीम के 100 रन 16वें ओवर में बने। भारत के लिए राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 जबकि झूलन गोस्वामी और दीप्ति शर्मा को 1-1 विकेट मिले।