महिला टीम इंडिया ने रचा इतिहास, जीत ली टी-20 सीरीज
मेलबर्न में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है। एडिलेड के बाद मेलबर्न टी-20 मैच में भी भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए मेजबान ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ-लुइस के आधार पर 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने टी-20 सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया।
धोनी की टीम इंडिया के मैच से पहले भारत की महिला टीम ने मेलबर्न टी-20 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ बेहद गजब का खेल दिखाया और बारिश से प्रभावित मैच में मेजबान टीम के लिए कुछ भी नहीं छोड़ा।
पहले गेंदबाजी करते हुए भारत की महिला टीम ने बेहद शानदार खेल दिखाया और ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा स्कोर करने नहीं दिया। पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर सफलता हासिल करने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 18 ओवर के खेल में 125 रनों पर रोक दिया। जिसके जवाब में भारत ने बिना किसी नुकसान के जरूरी रन बना लिया।
भारतीय पारी के दौरान जब 7.5 ओवर का खेल हो चुका था और भारत बिना किसी नुकसान के 52 रन पर था, इस बीच बारिश शुरू हो गई और खेल का काफी समय खराब हो गया। खेल जब फिर से शुरू हुआ तो भारत के सामने जीत के लिए 13 गेंदों में जीत के लिए 13 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया जिसे भारत ने एक भी विकेट खोए बगैर ही 5 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। कप्तान मिताली राज ने नाबाद 37 और स्मृति मंधाना ने नाबाद 22 रन बनाए।
एडिलेड में खेले गए पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को हराया था।
बारिश से बाधित खेल में कप्तान के बल्ले से निकला विजयी चौका
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेते हुए भारत की महिला टीम ने बेहद शानदार खेल दिखाया और ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा स्कोर करने नहीं दिया। पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर सफलता हासिल करने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 18 ओवर के खेल में 125 रनों पर रोक दिया।
इससे पहले बारिश के कारण मैच तय समय से नहीं शुरू किया जा सका और इस कारण मैच में ओवरों की संख्या घटाकर 18-18 ओवर का कर दिया गया।
तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने भारत को पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर पहली सफलता दिला दी। इसके बाद अन्य बल्लेबाज भी मैदान पर संघर्ष करती दिखीं। हालांकि कंगारू कप्तान मेग लैनिंग ने एक छोर संभालते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। लेकिन वह 39 गेंदों में 49 रन बनाकर रन आउट हो गई। उनके अलावा अन्य बल्लेबाज नहीं चले और टीम 125 रन ही बना सकी। 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। गोस्वामी के अलावा राजेश्वरी गायकवाड को 2-2 विकेट मिला।
जवाब में भारत ने बिना किसी नुकसान के 9.1 ओवर में 69 रन बनाकर मैच जीत लिया। कप्तान मिताली राज के बल्ले से विजयी चौका निकलने से पहले उन्होंने स्मृति मंधाना (22) के साथ अविजित 69 रनों की साझेदारी की। मिताली ने नाबाद 37 रन बनाए। भारतीय पारी में एक भी छक्का नहीं लगा, सिर्फ 9 चौके लगे।