सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India vs Pakistan Legends Match 2025 Live Streaming Telecast: Where and How to Watch Live Online

India vs Pakistan WCL: एक बार फिर आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान, जानें कब और कहां देख सकेंगे मुकाबला

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बर्मिंघम Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sat, 19 Jul 2025 07:21 PM IST
विज्ञापन
सार

India vs Pakistan Match Live Streaming, World Championship of Legends 2025: युवराज सिंह की अगुआई वाली टीम का इस टूर्नामेंट में यह पहला मुकाबला होगा और वह विजयी शुरुआत करने के लिए तत्पर होगी।

India vs Pakistan Legends Match 2025 Live Streaming Telecast: Where and How to Watch Live Online
भारत बनाम पाकिस्तान - फोटो : Instagram/ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर मैदान पर एक दूसरे का सामना करती नजर आएंगी। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के मुकाबले में इन दोनों टीमों का सामना होगा। युवराज सिंह की अगुआई वाली टीम का इस टूर्नामेंट में यह पहला मुकाबला होगा और वह विजयी शुरुआत करने के लिए तत्पर होगी। भारतीय टीम में शिखर धवन, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा और अंबाटी रायुडू जैसे बल्लेबाज शामिल हैं। 
loader
Trending Videos

तेज गेंदबाजों में भारत विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, सिद्धार्थ कौल और वरुण आरोन पर निर्भर रहेगा। स्पिनरों में हरभजन सिंह और पीयूष चावला जैसे अनुभवी खिलाड़ी होंगे। वहीं, युसूफ पठान ऑलराउंडर की भूमिका में रहेंगे। पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में इयोन मोर्गन की अगुआई वाली इंग्लैंड को पांच रन से हराकर जीत से शुरुआत की थी। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हफीज ने 34 गेंदों पर 54 रन बनाए थे। 
विज्ञापन
विज्ञापन

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमें इस प्रकार है...

भारत चैंपियन: युवराज सिंह, शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाटी रायुडू, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण आरोन, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, सिद्दार्थ कौल, गुरकीरत मान। 
पाकिस्तान चैंपियन: मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, शरजील खान, वहाब रियाज, आसिफ अली, शाहिद अफरीदी, कामरान अकमल, आमेर यामीन, सोहेल खान, सोहेल तनवीर।

हम भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड मैच के लाइव टेलीकास्ट से जुड़ी सारी जानकारी आपको यहां दे रहे हैं...

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड का मैच कब खेला जाएगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड का मैच रविवार यानी 20 जुलाई को खेला जाएगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड का मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड का मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन पर खेला जाएगा। 

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड का मैच कब शुरू होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड का मैच भारतीय समयानुसार रात 9:00 बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी रात 8:30 बजे होगा। 

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड का मैच किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। 

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड मैच को ऑनलाइन फैनकोड (Fancode) पर देखा जा सकता है। इसके साथ ही मैच से जुड़े अपडेट दर्शक Amarujala.com पर भी पढ़ सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed