Smriti Mandhana: 'क्रिकेट से ज्यादा कुछ भी पसंद नहीं', भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने पर बोलीं स्मृति मंधाना
भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना पलाश मुछाल के साथ शादी टूटने के बाद पहली बार नजर आईं। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय टीम की जर्सी पहनने की महत्वता पर बात की और कहा कि क्रिकेट के अलावा उन्हें कुछ अधिक पसंद नहीं है।
विस्तार
VIDEO | Indian cricketer Smriti Mandhana says, "I don't love anything more than cricket, wearing Indian jersey gives the motivation and keeps all problems aside."
— Press Trust of India (@PTI_News) December 10, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/CMFFA3A1Nv
मंदिरा ने पूछा कि क्या टीम में किसी बात को लेकर असहमति भी रहती है? अगर ऐसा होता है कि इसका समाधान कौन निकालता है। इस पर मंधाना ने कहा, मुझे पसंद आया कि आपने ये सवाल मुझसे किया है। मुझे नहीं लगता कि कोई मसला रहता है क्योंकि टीम में सभी लोग देश के लिए मैच जितना चाहते हैं। सभी का इसे लेकर अपना विचार होता है। अगर हम किसी चीज को लेकर असहमति दिखाते हैं तो यह दर्शाता है कि हम देश को जीत दिलाने के लिए तत्पर नहीं है।