सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Indian cricketer Smriti Mandhana on Wearing Indian team Jersey During an event full statement

Smriti Mandhana: 'क्रिकेट से ज्यादा कुछ भी पसंद नहीं', भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने पर बोलीं स्मृति मंधाना

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Wed, 10 Dec 2025 07:28 PM IST
सार

भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना पलाश मुछाल के साथ शादी टूटने के बाद पहली बार नजर आईं। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय टीम की जर्सी पहनने की महत्वता पर बात की और कहा कि क्रिकेट के अलावा उन्हें कुछ अधिक पसंद नहीं है।

विज्ञापन
Indian cricketer Smriti Mandhana on Wearing Indian team Jersey During an event full statement
स्मृति मंधाना - फोटो : Instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना पलाश मुछाल के साथ शादी टूटने के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर नजर आईं। मंधाना ने हरमनप्रीत कौर के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मंदिरा बेदी के साथ बातचीत में मंधाना ने बताया कि उन्हें क्रिकेट खेलने से ज्यादा कुछ भी पसंद नहीं है। भारतीय टीम की जर्सी पहनने पर मंधाना ने कहा कि इससे सारी परेशानियां दूर हो जाती है क्योंकि इसे पहनने के बाद जिम्मेदारी का अहसास होता है।  
Trending Videos

मंधाना ने कार्यक्रम के दौरान कहा, मैं क्रिकेट के अलावा किसी और चीज से ज्यादा प्यार नहीं करती है। भारतीय जर्सी पहनने से प्रेरणा मिलती है और सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं। मैंने हमेशा सभी से कहा है कि एक बार जब आप जर्सी पहनते हैं तो आप सभी परेशानी को दूर कर लेते हैं क्योंकि आपके ऊपर एक जिम्मेदारी आ जाती है। कई करोड़ लोगों का आप प्रतिनिधित्व करते हैं। ये विचार ही अपने आप में काफी हैं कि आपको अच्छा प्रदर्शन करने के लिए फोकस करना होता है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

क्या ड्रेसिंग रूम में कभी रही है असहमति?
मंदिरा ने पूछा कि क्या टीम में किसी बात को लेकर असहमति भी रहती है? अगर ऐसा होता है कि इसका समाधान कौन निकालता है। इस पर मंधाना ने कहा, मुझे पसंद आया कि आपने ये सवाल मुझसे किया है। मुझे नहीं लगता कि कोई मसला रहता है क्योंकि टीम में सभी लोग देश के लिए मैच जितना चाहते हैं। सभी का इसे लेकर अपना विचार होता है। अगर हम किसी चीज को लेकर असहमति दिखाते हैं तो यह दर्शाता है कि हम देश को जीत दिलाने के लिए तत्पर नहीं है।

मंधाना ने कहा, टीम के अंदर ड्रेसिंग रूम में चर्चाएं होती हैं, लेकिन मैं इस बहस नहीं कहूंगी। हमें प्लेइंग-11 चुनना होता है और यह भी तय करना होता है कि पहले बल्लेबाजी करनी है या गेंदबाजी। सभी की इस बारे में अपनी राय होती है कि हम किस तरह मैच जीत सकते हैं। मैं कभी नहीं देखा कि इस तरह की चर्चा से बहस का रूप लिया हो। हां, कई बार ऐसा हुआ है कि मैं हरमनप्रीत के पास गई हूं और मैंने कहा है कि हमें ऐसा करना चाहिए। हमारे बीच ऐसे रिश्ते हैं कि हम एक दूसरे की किसी बात को ना कह सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed