AUS Inning
119/9 (18.1 ov)
Target: 168
Adam Zampa 0
Nathan Ellis 2 (5)
Australia need 49 runs in 11 remaining balls
{"_id":"5910f7aa4f1c1b38548522cc","slug":"ipl-2017-bhuvneshwar-kumar-become-highest-wicket-taker-in-ipl-matches-at-hyderabad","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL: भुवनेश्वर कुमार ने डेल स्टेन और अमित मिश्रा को पीछे छोड़ बनाया नया रिकॉर्ड ","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL: भुवनेश्वर कुमार ने डेल स्टेन और अमित मिश्रा को पीछे छोड़ बनाया नया रिकॉर्ड
amarujala.com- Presented by: नवीन चौहान
Updated Tue, 09 May 2017 07:00 PM IST
विज्ञापन
भुवनेश्वर कुमार
- फोटो : IPL
विज्ञापन
भुवनेश्वर कुमार ने मुंबई के खिलाफ मैच में 29 रन देकर 2 विकेट झटके। इन दो विकेटों के साथ ही भुवी ने हैदराबाद में अपने विकेटों की संख्या को 28 तक पहुंचा लिया। यह हैदराबाद में किसी भी गेंदबाज द्वारा हासिल किए सबले ज्यादा विकेट हैं। मुंबई के खिलाफ दूसरा विकेट हासिल करते ही भुवी ने डेल स्टेन और अमित मिश्रा को पीछे छोड़ दिया। दोनों ने हैदराबाद में 27-27 विकेट हासिल किए थे।
Trending Videos
मौजूदा सीजन में श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा की इकोनॉमी 9.23 की है। यह आईपीएल के किसी भी सीजन में मलिंगा का सबसे खराब प्रदर्शन है। इससे पहले सात सीजन में मलिंगा की इकोनॉमी 7.40 से ज्यादा कभी नहीं रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आईपीएल 10 में अब तक खेले गए 48 मैचों में केवल 8 बार कप्तानों ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हैदराबाद में टॉस जीतने से पहले रोहित ने 6 बार टॉस जीता और हर बार पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जिनमें से पांच बार मुंबई को जीत हासिल हुई और एक बार हार का सामना करना पड़ा।
मुंबई ने बनाया मौजूदा सीजन में सबसे कम स्कोर
मुंबई इंडियन्स
- फोटो : IPL official web
सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई ने 20 ओवर में 138 रन बनाए। यह इस सीजन मुंबई का सबसे कम स्कोर है। मौजूदा सीजन में दिल्ली के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई ने 8 विकेट खोकर 142 रन बनाए थे। यह इससे पहले मुंबई का आईपीएल 10 में न्यूनतम स्कोर था।
रोहित शर्मा ने सोमवार को हैदराबाद के खिलाफ 67 रन की पारी खेली। यह मौजूदा सीजन में रोहित का उच्चतम स्कोर है। इसके साथ ही हैदराबाद के खिलाफ पिछली 10 पारियों में भी यह रोहित का सबसे अधिक स्कोर है।
आईपीएल में अब तक खेली 24 पारियों में से केवल 4 बार लिंडल सिमंस दो अंकों के आंकड़े को नहीं छू सके हैं।
आईपीएल 10 में मुंबई के गेंदबाज मिचेल मैक्कलेघन की गेंदों पर 44 चौके लग चुके हैं। यह इस सीजन में किसी एक गेंदबाज की गेंदों पर लगे सबसे ज्यादा चौके हैं।
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई को तीसरी बार रनों का पीछा करते हुए मात दी। संयोगवश तीनों ही बार मुंबई को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।
हैदराबाद और मुंबई के बीच हैदराबाद में 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं। पांचों ही बार रनों का पीछा करने वाली टीम को जीत हासिल हुई।
रोहित शर्मा ने सोमवार को हैदराबाद के खिलाफ 67 रन की पारी खेली। यह मौजूदा सीजन में रोहित का उच्चतम स्कोर है। इसके साथ ही हैदराबाद के खिलाफ पिछली 10 पारियों में भी यह रोहित का सबसे अधिक स्कोर है।
आईपीएल में अब तक खेली 24 पारियों में से केवल 4 बार लिंडल सिमंस दो अंकों के आंकड़े को नहीं छू सके हैं।
आईपीएल 10 में मुंबई के गेंदबाज मिचेल मैक्कलेघन की गेंदों पर 44 चौके लग चुके हैं। यह इस सीजन में किसी एक गेंदबाज की गेंदों पर लगे सबसे ज्यादा चौके हैं।
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई को तीसरी बार रनों का पीछा करते हुए मात दी। संयोगवश तीनों ही बार मुंबई को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।
हैदराबाद और मुंबई के बीच हैदराबाद में 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं। पांचों ही बार रनों का पीछा करने वाली टीम को जीत हासिल हुई।