AUS Inning
118/9 (18 ov)
Target: 168
Nathan Ellis 1(4)*
Ben Dwarshuis 5 (7)
Australia need 50 runs in 12 remaining balls
{"_id":"59107ce34f1c1b60028511de","slug":"ipl-2017-live-match-48-sunrisers-hyderabad-vs-mumbai-indians-in-hyderabad","type":"story","status":"publish","title_hn":"SRHvsMI: धवन की शानदार पारी, हैदराबाद ने मुंबई को दी 7 विकेट से मात ","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
SRHvsMI: धवन की शानदार पारी, हैदराबाद ने मुंबई को दी 7 विकेट से मात
amarujala.com- Presented by: नवीन चौहान
Updated Mon, 08 May 2017 11:33 PM IST
विज्ञापन
शिखर धवन
- फोटो : IPL official web
विज्ञापन
मुंबई द्वारा जीत के लिए दिए 139 रन के लक्ष्य को हैदराबाद ने शिखर धवन और हेनरीकेज की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 10 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इसके साथ ही गत विजेता हैदराबाद की प्लेऑफ में बने रहने की संभावनाएं बनी रहेंगी। शिखर धवन ने 46 गेंदों में शानदार 62 रन बनाए। वहीं मॉरिस हेनरीकेज ने 35 गेंद में 44 रन की पारी खेली। कप्तान वार्नर का विकेट दूसरे ओवर में खोने के बाद दूसरे विकेट के लिए शिखर और हेनरीकेज के बीच हुई 91 रन की साझेदारी ने मैच को पूरी तरह हैदराबाद के पाले में ढकेल दिया। अंत में शिखर 62 और विजय शंकर 15 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई का कोई भी गेंदबाज अपना असर नहीं छोड़ा पाया। मैक्कलेघन, मलिंगा और बुमराह 1-1 विकेट हासिल कर पाए।
Trending Videos
SCORECARD
139 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद के लिए डेविड वार्नर और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की। लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान वार्नर पारी के दूसरे ओवर में मिचेल मैक्कलेघन की गेंद पर 6 रन बनाकर बोल्ड हो गए। 13वें ओवर की पहली गेंद पर हेनरीकेज ने बुमराह की गेंद पक अटपटा सा शॉट खेला और रोहित शर्मा को कैच दे बैठे। ये मुंबई को लगा दूसरा झटका था। दूसरे विकेट के लिए धोनी और हेनरीकेज के बीच 91 रन की साझेदारी हुई। फील्डिंग करते समय चोटिल हुए युवराज सिंह 9 रन बनाकर मलिंगा की गेंद पर पांड्या को कैच दे बैठे। इसके बाद विजय शंकर और शिखर धवन ने हैदराबाद को जीत दिला दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हैदराबाद में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पॉवर प्ले में मुंबई ने सिमंस, पार्थिव और नीतीश राणा का विकेट गंवा दिया लेकिन तब तक बोर्ड पर केवल 36 रन थे। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या के साथ पारी को संभाला। रोहित शर्मा के अतिरिक्त मुंबई का और कोई बल्लेबाज कमाल नहीं कर सका। निर्धारित 20 ओवर में मुंबई 7 विकेट खोकर केवल 138 रन बना सकी। रोहित शर्मा ने 66 रन बनाए।
मुंबई के लिए पारी की शुरुआत करने लिंडल सिमंस और पार्थिव पटेल की जोड़ी उतरी। सिमंस पारी के दूसरे ओवर में नबी की गेंद पर एक रन बनाकर बोल्ड हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए नीतीश राणा पारी की पांचवें ओवर में सिद्धार्थ कौल की गेंद पर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर कैच दे बैठे। राणा ने 11 गेंद में 9 रन बनाए। पावर प्ले में मुंबई ने केवल 36 रन जोड़े। सातवें ओवर की पहली गेंद पर कौल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में पार्थिव कप्तान वार्नर को कैच दे बैठे। पार्थिव ने 23 रन बनाए।
शुरुआती झटकों से उबरते हुए मुंबई ने 8.3 ओवर में 50 रन के आंकड़े को पार किया। चौथे विकेट के लिए रोहित और पांड्या के बीच 59 रन की साझेदारी हुई। 15वें ओवर की पहली गेंद पर राशिद की गेंद पर हार्दिक हेनरीकेज को कैच दे बैठे। यह मुंबई को लगा चौथा झटका था। पांड्या केवल 15 रन बना सके। रोहित ने 34 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। 19वें ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा 66 रन बनाने के बाद सिद्धार्थ कौल की गेंद पर बोल्ड हो गए। पारी के आखिरी ओवर में भुवी ने केवल 6 रन दिए और दो विकेट हासिल किए। अंत में 20 ओवर में मुंबई 7 विकेट पर 138 रन बना सकी। अंत में हरभजन 1 और मैक्कलेघन 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और पूरे मैच में मुंबई के बल्लेबाजो को बांधे रखा। हैदराबाद के सबसे सफल गेंदबाज सिद्धार्थ कौल रहे। सिद्धार्थ ने 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 29 रन देकर 2 विकेट झटके। अफगान स्पिनरों मोहम्मद नबी और राशिद खान ने मुंबई के 1-1 बल्लेबाज को पवेलियन वापस भेजा। नबी ने 4 ओवर में केवल 13 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया।
मुंबई अब तक खेले गए 12 मैचों में से 9 में जीत हासिल कर चुकी है। हैदराबाद के फिलहाल 13 अंक हैं और पांच टीमों के बीच प्लेऑफ के लिए बाकी बचे तीन स्थानों के लिए होड़ मची हुई है। इस मैच के बाद हैदराबाद का एक और लीग मैच बचा है। ऐसे में प्लेऑफ में बाकी बचे दोनों मैच उसे जीतने होंगे। ऐसा करके ही वह अपना खिताब बचा पाएगी। अब तक इन दोनों के बीच 9 मैचे खेले गए हैं। जिनमें से 4 में हैदराबाद को और 5 में मुंबई को जीत हासिल हुई है। ऐसे में सोमवार का मुकाबला कड़ा रहने की उम्मीद है।