सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IPL 2017: live match no 46 royal challengers bangalore vs kolkata knight riders in Bengaluru
AUS Inning
118/9 (18 ov)
Target: 168
Nathan Ellis 1(4)*
Ben Dwarshuis 5 (7)
Australia need 50 runs in 12 remaining balls

RCBvsKKR : नरेन-लिन का धमाका, कोलकाता ने बैंगलोर को दी 6 विकेट से मात

amarujala.com- Presented by: संदीप भट्ट Updated Mon, 08 May 2017 12:05 AM IST
विज्ञापन
IPL 2017: live match no 46 royal challengers bangalore vs kolkata knight riders in Bengaluru
सुनील नरेन - फोटो : IPL official web
विज्ञापन

केकेआर के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन चोट लगने के कारण लंबे समय से बाहर चल रहे थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में रविवार को लिन क्या लौटे दो मैचों से हार रही केकेआर की लय लौट आई। 159 रन के लक्ष्य का पीछा करते समय क्रिस लिन (50) और सुनील नारायण (54) ने महज छह ओवरों में सौ का आंकड़ा पार कर न केवल आईपीएल का पॉवरप्ले में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड बना दिया बल्कि अपनी टीम को 15.1 ओवरों में छह विकेट से शानदार जीत दिलाने में मदद की। इस जीत में नारायण ने 15 गेंदों में अर्द्धशतक जड़कर आईपीएल-10 के सबसे तेज फिफ्टी रन पूरे कर लिए। 

Trending Videos


लगातार हार रही आरसीबी पहले ही निचले पायदान पर है, उसके खाते में आईपीएल-10 की दसवीं हार दर्ज हो गई जबकि केकेआर ने आठवीं जीत के साथ प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को और परवान चढ़ाया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

SCORECARD
केकेआर कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी के तीन धुरंधर क्रिस गेल (00), विराट कोहली (05) और एबी डीविलियर्स (10) फिर नहीं चले लेकिन मनदीप सिंह (52) और ट्रेेविस हेड (75) ने टीम को छह विकेट पर 158 रन तक पहुंचाया। केकेआर ने 29 गेंद शेष रहते चार विकेट पर 159 रन बना लिए। बैंगलोर की पारी के दौरान बारिश से मैच बाधित हुआ था लेकिन लिन और नारायण की चौकों और छक्कों की बारिश ने तो आरसीबी को पूरी तरह धो डाला।

पहले ही ओवर से केकेआर के ओपनरों का जलवा  
 लिन के फिट होकर लौटने पर केकेआर कप्तान गौतम गंभीर ने अपना बल्लेबाजी क्रम पर बदल लिया। लिन और नारायण की जोड़ी ने पहले ही ओवर से आतिशी तेवर दिखाने शुरू कर दिए। लिन ने अनिकेत चौधरी के ओवर में दो चौके और एक छक्का जड़ा। तीसरे ओवर में लिन ने स्पिनर युजवेंद्र चहल की गेंद पर भी दो चौके और एक छक्का जड़ा। लिन 14 गेंदों पर 29 रन बना चुके थे और नारायण चार गेंदों पर पांच रन बनाकर दूसरे छोर पर खड़े थे। लिन को देखकर नारायण भी ताव में आ गए और चौथे ओवर में ताबड़तोड़ रन बरसाए। पहली चार गेंदों पर लगातार तीन छक्के और एक चौका मारा। अरविंद के अगले ओवर में नारायण ने चार चौके और एक छक्का मारा और इस सीजन का सबसे तेज अर्द्धशतक पूरा कर लिया। अगले ओवर में लिन ने दो चौके और एक छक्का मारा। छह ओवर में केकेआर बिना विकेट खोए 105 रन बना चुकी थी। नारायण और लिन नौ गेंदों के अंदर आउट हो गए। ग्रैंडहोम (31) और गंभीर (14) ने उपयोगी योगदान दिया। मनीष पांडे्य (नाबाद 04) ने जीत की औपचारिकता पूरी कर दी।     

54: रन बनाए मैन ऑफ द मैच सुनील नारायण ने 17 गेंदों पर और दो विकेट भी लिए 
50: रन की पारी खेली केकेआर के ओपनर क्रिस लिन ने 22 गेंदों पर    


केकेआर के ओपनरों का पावरप्ले में धमाल 
ओवर    1      2    3       4     5       6 
रन      14    06    14    25    26    20
 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed