AUS Inning
119/10 (18.2 ov)
Target: 168
Adam Zampa 0(1)*
Nathan Ellis 2 (5)
India won by 48 runs
{"_id":"591225674f1c1b1157851a62","slug":"ipl-2017-preview-match-no-50-gujarat-lions-vs-delhi-daredevils-in-kanpur","type":"story","status":"publish","title_hn":"IPL10: गुजरात-दिल्ली के बीच आज कानपुर में मुकाबला, साख बचाने उतरेंगी दोनों टीमें ","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL10: गुजरात-दिल्ली के बीच आज कानपुर में मुकाबला, साख बचाने उतरेंगी दोनों टीमें
amarujala.com- Presented by: नवीन चौहान
Updated Wed, 10 May 2017 01:54 AM IST
विज्ञापन
गुजराल लॉयंस
- फोटो : IPL official web
विज्ञापन
आईपीएल के दसवें सीजन के 50वें मैच में गुजरात लॉयंस का मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ कानपुर में होगा। दोनों ही टीमें पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो गई हैं। दोनों के लिए ये मैच केवल औपचारिकता रह गया है। गुजरात लॉयंस भले ही अब अपने बाकी के दोनों मैच जीत जाती है तो भी उसके कुल 12 अंक होंगे। यदि दिल्ली अपने बाकी के तीनों मैच जीत लेती है तब भी उसके 14 अंक हो पाएंगे। ऐसे में दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ के रास्ते बंद हो चुके हैं।
Trending Videos
इस मैच में गुजरात को चोटिल ब्रैंडम मैक्कलम की कमी निश्चित तौर पर खलेगी लेकिन दिल्ली को कगीसो रबाडा और क्रिस मॉरिस की कमी खलेगी। क्योंकि दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में शामिल होने स्वदेश लौट गए हैं। वही श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज भी आगामी सीरीज की तैयारी के लिए स्वदेश लौट गए हैं इसलिए वह भी दिल्ली के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में 3 मैच खेले गए हैं जिनमें से 1 बार गुजरात और 2 बार दिल्ली विजयी रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भले ही दोनों टीमों के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा है लेकिन दिल्ली के संजू सैमसन, ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ियों ने अपने खेले से प्रशंसकों के बीच अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। वहीं गुजरात की ओर से बासिल थंपी ने अच्छी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है।
कानपुर में इस मैच से पहले गुजरात ने दो मैच खेले हैं। जिनमें उसे दोनों मैचों में जीत मिली था। गुजरात ने कानपुर में केकेआर और मुंबई इंडियन को पिछले साल मात दी थी। दिल्ली को घर के बाहर पिछले 6 मैचों में से 5 में हार मिली है। दिल्ली को घर के बाहर मौजूदा सीजन में केवल पुणे के खिलाफ जीत हासिल हुई है। इसके अलावा पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को केवल एक बार जीत हासिल हुई है। मौजूदा सीजन में गुजरात ने 6 बार पहले बल्लेबाजी की है और उसे हर बार हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में गुजरात कानपुर में भी पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।