कायापलट: IPL 2020 में आठ मैच हारने वाली CSK इस साल टॉप पर, धोनी की 'बूढ़ी टीम' ने ऐसे पलटी बाजी
निरंतर एक्सेस के लिए सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ सब्सक्राइब्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं


विस्तार
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आगाज हो चुका है। दूसरे चरण का पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में चेन्नई ने मुंबई को 20 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही धोनी की टीम अंकतालिका में 12 अंकों के साथ शीर्ष पर है। धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए शीर्ष पर पहुंचना इसलिए भी और महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले साल (आईपीएल 2020) टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। आठ फाइनल खेलने वाली चेन्नई की टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंची थी और अंकतालिका में सातवें स्थान रही थी। मगर इस बार टीम शीर्ष स्थान पर काबिज है।
धोनी की सीएसके अंकतालिका में टॉप पर
धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने अभी तक आठ मुकाबले खेले हैं। इनमें उसे छह मैचों में जीत मिली है जबकि दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके ने पिछले तीनों मैचों में लगातार जीत हासिल की है। उसका नेट रनरेट +1.223 है। बता दें कि अंकतालिका में दिल्ली कैपिटल्स के भी 12 अंक हैं, लेकिन वह (+0.547) रन रेट के हिसाब से चेन्नई से पीछे है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 10 अंक के साथ तीसरे और मुंबई आठ अंकों के साथ चौथे नंबर पर काबिज है।
पहले चरण में दूसरे पायदान पर थी धोनी की टीम
कोरोना महामारी के चलते पहले चरण के स्थगित होने तक चेन्नई सुपरकिंग्स की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर थी। धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने अपने सात मैचों में से पांच में जीत दर्ज की और अंकतालिका में 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर थी। पहले स्थान पर 12 अंकों के साथ ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम थी। बता दें कि आईपीएल 2021 का पहला चरण चार मई को स्थगित कर दिया गया था।
पिछले साल चेन्नई की बुरी तरह फ्लॉप रही थी
आईपीएल 2020 में तीन बार की चैंपियन सीएसके की टीम बुरी तरह फ्लॉप रही थी। आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब धोनी की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंची थी। आईपीएल के 13वें सीजन में चेन्नई ने 14 मैच खेले। इनमें केवल छह मैचों में उसे जीत मिली। 12 अंकों के साथ टीम अंकतालिक में सातवें पायदान पर थी। बता दें कि आईपीएल के 14वें सीजन में भी धोनी ने अपनी टीम में कुछ खास बदलाव नहीं किए हैं। दो-तीन महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को शामिल किया है। सीएसके ने नीलामी में मोईन अली (सात करोड़) और के गौतम को 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।
धोनी का प्रदर्शन
धोनी के पिछले साल के प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने आईपीएल के 13वें सीजन में कुछ खास नहीं किया था। 14 मैचों में उनके बल्ले से केवल 200 रन निकले। उन्होंने 25 की औसत से ये रन बनाए। पिछले साल तो उनके बल्ले से एक अर्धशतक नहीं निकला। वहीं, इस साल यानी आईपीएल 2021 की बात करें तो धोनी ने अभी तक आठ मैचों में 10 की औसत से केवल 40 रन ही बना पाए हैं। अगर टीम की बात करें तो पिछले साल के मुकाबले टीम ने इस साल अभी तक बेहतर प्रदर्शन किया है। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ लगातार फॉर्म में हैं। उन्होंने आठ मैचों में अब तक तीन अर्धशतकों के साथ 284 रन बना चुके हैं। पिछले मैच में उन्होंने मुंबई के खिलाफ 88 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस पारी के लिए उन्होंने मैन ऑफ द मैच चुना गया।