सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Laura Wolvaardt dethrones Smriti Mandhana become No.1 in ICC ODI rankings; Jemimah Rodrigues breaks in top 10

ICC Rankings: आईसीसी रैंकिंग में स्मृति मंधाना को पीछे छोड़ नंबर-एक बनीं वोल्वार्ट, जेमिमा भी टॉप-10 में शामिल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 04 Nov 2025 03:05 PM IST
सार

दक्षिण अफ्रीका की कप्तान वोल्वार्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंधाना को पीछे छोड़ दिया। वोल्वार्ट ने विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में शतक जड़े और कुल 571 रन बनाए, जो किसी भी एक विश्व कप संस्करण में सबसे अधिक हैं।

विज्ञापन
Laura Wolvaardt dethrones Smriti Mandhana become No.1 in ICC ODI rankings; Jemimah Rodrigues breaks in top 10
वोल्वार्ट और मंधाना - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में एक पायदान खिसककर दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि जेमिमा रॉड्रिग्स ने नौ स्थानों की छलांग लगाकर शीर्ष 10 में जगह बना ली है। यह अपडेट भारत के ऐतिहासिक विश्व कप खिताब जीतने के बाद जारी हुआ।
Trending Videos

वोल्वार्ट बनीं नई नंबर एक बल्लेबाज
दक्षिण अफ्रीका की कप्तान वोल्वार्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंधाना को पीछे छोड़ दिया। वोल्वार्ट ने विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में शतक जड़े और कुल 571 रन बनाए, जो किसी भी एक विश्व कप संस्करण में सबसे अधिक हैं। उनके इस प्रदर्शन से उन्हें 814 अंक मिले और वे करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन

मंधाना टीम ऑफ द टूर्नामेंट में शामिल
हालांकि मंधाना पूरे टूर्नामेंट के दौरान शीर्ष पर रहीं, लेकिन फाइनल के बाद वे दूसरे स्थान पर पहुंच गईं। उन्हें आईसीसी टीम ऑफ द टूर्नामेंट में वोल्वार्ट के साथ शामिल किया गया। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार विश्व कप खिताब जीता, जो भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय बन गया।

जेमिमा की छलांग, लिचफील्ड और पेरी ने भी बढ़त बनाई
भारत की जेमिमा रॉड्रिग्स ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़कर शानदार वापसी की। इस प्रदर्शन से वे नौ स्थान ऊपर चढ़कर 10वें स्थान पर पहुंचीं। ऑस्ट्रेलिया की फीबी लिचफील्ड ने भी 13 स्थान की बड़ी छलांग लगाते हुए 13वें स्थान पर कब्जा जमाया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी सातवें स्थान पर पहुंच गईं और न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन के साथ स्थान साझा किया, जिन्होंने हाल ही में इस प्रारूप से संन्यास लिया है।

दीप्ति शर्मा का जलवा बरकरार
भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। सेमीफाइनल और फाइनल मिलाकर उन्होंने सात विकेट लिए और 82 रन बनाए। इसके चलते वह ऑलराउंडर रैंकिंग में एक स्थान की बढ़त लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गईं, और उन्होंने एनाबेल सदरलैंड को पीछे छोड़ दिया।

गेंदबाजी रैंकिंग में भी हुआ बड़ा बदलाव
दक्षिण अफ्रीका की मारिजाने कैप ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में पांच विकेट (5/20) लेकर शानदार प्रदर्शन किया। इसके कारण वे दो स्थान ऊपर चढ़कर 712 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचीं और अब शीर्ष गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन के करीब हैं। ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड और किम गार्थ ने भी एक-एक स्थान की बढ़त हासिल की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed