{"_id":"6909a0032dbc1196300b6ab3","slug":"rahul-dravid-s-younger-son-anvay-selected-for-u19-one-day-challenger-trophy-2025-11-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rahul Dravid Son:  पिता राहुल द्रविड़ के नक्शे-कदम पर चल रहे अन्वय, खेलेंगे अंडर-19 वनडे चैलेंजर ट्रॉफी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
    Rahul Dravid Son: पिता राहुल द्रविड़ के नक्शे-कदम पर चल रहे अन्वय, खेलेंगे अंडर-19 वनडे चैलेंजर ट्रॉफी
 
            	    स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली             
                              Published by: स्वप्निल शशांक       
                        
       Updated Tue, 04 Nov 2025 12:11 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, 'जूनियर चयन समिति ने मेंस अंडर-19 वनडे चैलेंजर ट्रॉफी के लिए टीमों का चयन कर लिया है। यह टूर्नामेंट पांच से 11 नवंबर, 2025 तक हैदराबाद में खेला जाएगा।'
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        अन्वय और द्रविड़
                                    - फोटो : Twitter 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय द्रविड़ को मेंस अंडर-19 वनडे चैलेंजर ट्रॉफी के लिए चुना गया है। यह टूर्नामेंट बुधवार से हैदराबाद में शुरू होगा। अन्वय, जो एक टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं, को टीम सी में जगह मिली है। यह टूर्नामेंट हर साल आयोजित किया जाता है और युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका देता है।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                
                
                                                                                        
                                                                                    
                        
                                      
 
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                                                                                                         
                                                भाई समित के बाद अब अन्वय की बारी
                                                                                                                                 
                                                
अन्वय के बड़े भाई समित द्रविड़ पहले ही महाराजा टी20 केएससीए ट्रॉफी में कुछ मैच खेल चुके हैं। अन्वय की बल्लेबाजी शैली आक्रामक बताई जाती है और वे पारी की शुरुआत में ही बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, 'जूनियर चयन समिति ने मेंस अंडर-19 वनडे चैलेंजर ट्रॉफी के लिए टीमों का चयन कर लिया है। यह टूर्नामेंट पांच से 11 नवंबर, 2025 तक हैदराबाद में खेला जाएगा।'
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
टीम C की कप्तानी करेंगे एरॉन जॉर्ज
टीम सी, जिसकी कप्तानी आरोन जॉर्ज करेंगे, अपना पहला मुकाबला टीम B से खेलेगी, जिसकी कमान वेदांत त्रिवेदी के हाथों में है। यह मैच शुक्रवार को होगा।
 
                                                                                                
                            अन्वय के बड़े भाई समित द्रविड़ पहले ही महाराजा टी20 केएससीए ट्रॉफी में कुछ मैच खेल चुके हैं। अन्वय की बल्लेबाजी शैली आक्रामक बताई जाती है और वे पारी की शुरुआत में ही बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, 'जूनियर चयन समिति ने मेंस अंडर-19 वनडे चैलेंजर ट्रॉफी के लिए टीमों का चयन कर लिया है। यह टूर्नामेंट पांच से 11 नवंबर, 2025 तक हैदराबाद में खेला जाएगा।'
टीम C की कप्तानी करेंगे एरॉन जॉर्ज
टीम सी, जिसकी कप्तानी आरोन जॉर्ज करेंगे, अपना पहला मुकाबला टीम B से खेलेगी, जिसकी कमान वेदांत त्रिवेदी के हाथों में है। यह मैच शुक्रवार को होगा।
विज्ञापन
  
                           
                            विज्ञापन
                            
                                
                            
                            
                        
                                                                                                                         
                                                सभी टीमों की सूची
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
टीम A: विहान मल्होत्रा (कप्तान), अभिज्ञान कुण्डू (उपकप्तान व विकेटकीपर), वंश आचार्य, बालाजी राव (विकेटकीपर), लक्ष्य रायचंदानी, विनीथ वी के, मर्कंडेय पंचाल, सत्विक देसवाल, वी यशवीर, हेमचुदेशन जे, आर एस अम्बरीश, हनी प्रताप सिंह, वासु देवानी, युधाजीत गुहा, ईशान सूद।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
टीम B: वेदांत त्रिवेदी (कप्तान), हर्वंश सिंह (उपकप्तान व विकेटकीपर), वाफी कच्छी, सागर विर्क, सायन पॉल, वेदांत सिंह चौहान, प्रणव पंत, एहित सलारिया (विकेटकीपर), बी के किशोर, अनमोलजीत सिंह, नमन पुष्पक, डी दीपेश, मोहम्मद मलिक, मोहम्मद यासीन सौदागर, वैभव शर्मा।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
टीम C: एरॉन जॉर्ज (कप्तान), आर्यन यादव (उपकप्तान), अंकित चटर्जी, मणिकांत शिवनंद, राहुल कुमार, यश कसवांकर, अन्वय द्रविड़ (विकेटकीपर), युवराज गोहिल (विकेटकीपर), खिलन ए पटेल, कनिष्क चौहान, आयुष शुक्ला, हेनील पटेल, लक्ष्मण पृथी, रोहित कुमार दास, मोहित उलवा।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
टीम D: चंद्रहास दास (कप्तान), मौल्यराजसिंह चावड़ा (उपकप्तान), शंथनु सिंह, अर्णव बुग्गा, अभिनव कन्नन, कुशाग्र ओझा, आर्यन साकपाल (विकेटकीपर), ए रापोले (विकेटकीपर), विकल्प तिवारी, मोहम्मद इनाान, आयान अक़राम, उद्धव मोहन, आशुतोष महिदा, एम तोशिथ यादव, सोलिब तारिक।
 
                                                                                                
                            टीम A: विहान मल्होत्रा (कप्तान), अभिज्ञान कुण्डू (उपकप्तान व विकेटकीपर), वंश आचार्य, बालाजी राव (विकेटकीपर), लक्ष्य रायचंदानी, विनीथ वी के, मर्कंडेय पंचाल, सत्विक देसवाल, वी यशवीर, हेमचुदेशन जे, आर एस अम्बरीश, हनी प्रताप सिंह, वासु देवानी, युधाजीत गुहा, ईशान सूद।
टीम B: वेदांत त्रिवेदी (कप्तान), हर्वंश सिंह (उपकप्तान व विकेटकीपर), वाफी कच्छी, सागर विर्क, सायन पॉल, वेदांत सिंह चौहान, प्रणव पंत, एहित सलारिया (विकेटकीपर), बी के किशोर, अनमोलजीत सिंह, नमन पुष्पक, डी दीपेश, मोहम्मद मलिक, मोहम्मद यासीन सौदागर, वैभव शर्मा।
टीम C: एरॉन जॉर्ज (कप्तान), आर्यन यादव (उपकप्तान), अंकित चटर्जी, मणिकांत शिवनंद, राहुल कुमार, यश कसवांकर, अन्वय द्रविड़ (विकेटकीपर), युवराज गोहिल (विकेटकीपर), खिलन ए पटेल, कनिष्क चौहान, आयुष शुक्ला, हेनील पटेल, लक्ष्मण पृथी, रोहित कुमार दास, मोहित उलवा।
टीम D: चंद्रहास दास (कप्तान), मौल्यराजसिंह चावड़ा (उपकप्तान), शंथनु सिंह, अर्णव बुग्गा, अभिनव कन्नन, कुशाग्र ओझा, आर्यन साकपाल (विकेटकीपर), ए रापोले (विकेटकीपर), विकल्प तिवारी, मोहम्मद इनाान, आयान अक़राम, उद्धव मोहन, आशुतोष महिदा, एम तोशिथ यादव, सोलिब तारिक।
                                                                                                                         
                                                नई पीढ़ी के सितारों की परीक्षा
                                                                                                                                 
                                                
इस टूर्नामेंट में देश के उभरते युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम की ओर पहला कदम बढ़ाने का मौका मिलता है। क्रिकेट जगत में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अन्वय द्रविड़ अपने पिता की तरह शांत और भरोसेमंद प्रदर्शन कर पाते हैं या नहीं।
 
                                                                                                
                            इस टूर्नामेंट में देश के उभरते युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम की ओर पहला कदम बढ़ाने का मौका मिलता है। क्रिकेट जगत में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अन्वय द्रविड़ अपने पिता की तरह शांत और भरोसेमंद प्रदर्शन कर पाते हैं या नहीं।