छन से जो टूटे कोई सपना: जिस BBL में खेलने के लिए अश्विन आईपीएल से हुए रिटायर, अब उस टूर्नामेंट से भी बाहर हुए
अश्विन ने अपनी चोट की पुष्टि करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'चेन्नई में अभ्यास के दौरान मेरे घुटने में चोट लग गई। सर्जरी के बाद पता चला कि मैं पूरे बीबीएल सीजन से बाहर रहूंगा।'
                            विस्तार
बीबीएल का 15वां संस्करण 14 दिसंबर से शुरू होगा। अश्विन का यह डेब्यू काफी चर्चित माना जा रहा था क्योंकि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पहली बार विदेशी टी20 लीग में उतरने की योजना बनाई थी। इसके लिए उन्होंने आईपीएल से भी संन्यास ले लिया था।
अश्विन ने अपनी चोट की पुष्टि करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'चेन्नई में अभ्यास के दौरान मेरे घुटने में चोट लग गई। सर्जरी के बाद पता चला कि मैं पूरे बीबीएल सीजन से बाहर रहूंगा। यह कहना मेरे लिए बहुत कठिन है क्योंकि मैं इस टीम का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित था।'
उन्होंने आगे लिखा, 'फिलहाल मेरा पूरा ध्यान रिहैबिलिटेशन और रिकवरी पर है ताकि मैं पहले से भी मजबूत होकर लौट सकूं। सिडनी थंडर क्लब, कोच, और सभी लोगों ने मुझे शुरुआत से ही बहुत अपनापन दिया। आप सभी का धन्यवाद।'
घुटने की चोट के चलते अश्विन न सिर्फ बीबीएल15 से बल्कि हॉन्गकॉन्ग सिक्सेज (सात से नौ नवंबर) टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए हैं। यह टूर्नामेंट सात से नौ नवंबर के बीच खेला जाना है। उनकी जगह रॉबिन उथप्पा को टीम में शामिल किया गया है। इतना ही नहीं, अश्विन को आईएल टी20 में कोई खरीददार नहीं मिला था, जिसकी वजह से उन्होंने टूर्नामेंट से नाम वापस लिया था।
अश्विन ने यह भी संकेत दिया कि यदि उनकी रिकवरी और ट्रैवल शेड्यूल अनुमति देता है, तो वे सीजन के अंत में सिडनी थंडर के खिलाड़ियों से मिलने और टीम का हौसला बढ़ाने ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं। उन्होंने कहा, 'अगर डॉक्टरों की अनुमति मिली और समय ने साथ दिया, तो मैं इस सीजन के अंत में टीम से मिलने जरूर जाऊंगा। कोई वादा नहीं, लेकिन इरादा यही है।'
सिडनी थंडर के जनरल मैनेजर ट्रेंट कोपलैंड ने कहा कि टीम को इस खबर से बड़ा झटका लगा है। उन्होंने कहा, 'हम सभी अश्विन की चोट की खबर सुनकर दुखी हैं। वे जबसे हमसे जुड़े थे, उनका जोश और समर्पण अद्भुत था। हम उनकी जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं और उम्मीद है कि वे भविष्य में थंडर के साथ लंबे समय तक जुड़े रहेंगे।' कोपलैंड ने आगे कहा कि भले ही यह झटका है, लेकिन टीम में डेविड वॉर्नर, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, सैम बिलिंग्स, लोकी फर्ग्यूसन, सैम कॉन्सटास और तनवीर सांगा जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो टीम को मजबूती देंगे।
अश्विन ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था और आईपीएल 2025 सीजन के बाद टी20 लीग्स पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया था। उन्होंने बीबीएल, द हंड्रेड (इंग्लैंड) और SA20 (दक्षिण अफ्रीका) में खेलने की योजना बनाई थी, लेकिन अब उन्हें इस साल का अधिकांश समय रिकवरी में बिताना होगा।