{"_id":"683f2aaa3716ee947002bf4d","slug":"ipl-2025-pbks-vs-rcb-final-arshdeep-singh-20-plus-wicket-in-single-season-virat-kohli-most-runs-vs-punjab-2025-06-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL: अर्शदीप पंजाब के लिए एक आईपीएल सत्र में 20+ विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज, कोहली ने हासिल की ये उपलब्धि","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL: अर्शदीप पंजाब के लिए एक आईपीएल सत्र में 20+ विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज, कोहली ने हासिल की ये उपलब्धि
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Tue, 03 Jun 2025 10:32 PM IST
विज्ञापन
सार
अर्शदीप ने इस सीजन पंजाब के लिए कुल 21 विकेट लिए। उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। अर्शदीप इसके साथ ही एंड्र्यू टाय, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और मोहम्मद शमी की लिस्ट में शामिल हो गए जिन्होंने पंजाब के लिए एक आईपीएल सीजन में 20 या इससे अधिक विकेट लिए हैं।

अर्शदीप सिंह
- फोटो : IPL/BCCI
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ आईपीएल 2025 के फाइनल में शानदार प्रदर्शन के दम पर एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। अर्शदीप ने फाइनल मैच में 40 रन देकर तीन विकेट झटके। वह पंजाब के लिए आईपीएल के एक सत्र में 20 से अधिक विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं।

Trending Videos
पंजाब को मिला 191 रनों का लक्ष्य
बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 190 रन बनाए। अर्शदीप ने 20वें ओवर में तीन विकेट लेकर बेंगलुरु को 190 के स्कोर पर रोक दिया। उन्होंने आखिरी ओवर में शेफर्ड, क्रुणाल और भुवनेश्वर के विकेट लिए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु की शुरुआत खराब रही थी। फिल सॉल्ट नौ गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए थे। उन्हें जेमीसन ने आउट किया था। इसके बाद विराट कोहली ने मयंक अग्रवाल के साथ पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन मयंक बड़े शॉट के चक्कर में आउट हो गए। वह 18 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए।
बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 190 रन बनाए। अर्शदीप ने 20वें ओवर में तीन विकेट लेकर बेंगलुरु को 190 के स्कोर पर रोक दिया। उन्होंने आखिरी ओवर में शेफर्ड, क्रुणाल और भुवनेश्वर के विकेट लिए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु की शुरुआत खराब रही थी। फिल सॉल्ट नौ गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए थे। उन्हें जेमीसन ने आउट किया था। इसके बाद विराट कोहली ने मयंक अग्रवाल के साथ पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन मयंक बड़े शॉट के चक्कर में आउट हो गए। वह 18 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद रजत पाटीदार 16 गेंद में 26 रन बनाकर पवेलियन चलते बने। विराट ने लिविंगस्टोन के साथ 36 रन की साझेदारी निभाई। विराट 35 गेंद पर तीन चौके की मदद से 43 रन बनाकर अजमतुल्लाह का शिकार बने। जितेश शर्मा ने आतिशी पारी खेली, लेकिन बड़े शॉट के चक्कर में वह विजयकुमार की गेंद पर बोल्ड हुए। जितेश ने 10 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 24 रन की पारी खेली। आखिरी ओवर में अर्शदीप ने तीन विकेट झटकाए। उन्होंने 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर रोमारियो शेफर्ड (17 रन), चौथी गेंद पर क्रुणाल पांड्या (4 रन) और भुवनेश्वर कुमार (1 रन) के विकेट लिए। पंजाब की ओर से अर्शदीप और जेमीसन ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, अजमतुल्ला ओमरजई, विजयकुमार विषाक और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला।
ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन ने पक्का किया ऑरेंज कैप, हेजलवुड के पास पर्पल कैप हासिल करने का मौका
ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन ने पक्का किया ऑरेंज कैप, हेजलवुड के पास पर्पल कैप हासिल करने का मौका
अर्शदीप का प्रदर्शन रहा अच्छा
अर्शदीप ने इस सीजन पंजाब के लिए कुल 21 विकेट लिए। उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। अर्शदीप इसके साथ ही एंड्र्यू टाय, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और मोहम्मद शमी की लिस्ट में शामिल हो गए जिन्होंने पंजाब के लिए एक आईपीएल सीजन में 20 या इससे अधिक विकेट लिए हैं। पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड टाय और हर्षल के नाम है। इन दोनों ने टीम के लिए एक सीजन में 24 विकेट लिए हैं।
अर्शदीप ने इस सीजन पंजाब के लिए कुल 21 विकेट लिए। उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। अर्शदीप इसके साथ ही एंड्र्यू टाय, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और मोहम्मद शमी की लिस्ट में शामिल हो गए जिन्होंने पंजाब के लिए एक आईपीएल सीजन में 20 या इससे अधिक विकेट लिए हैं। पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड टाय और हर्षल के नाम है। इन दोनों ने टीम के लिए एक सीजन में 24 विकेट लिए हैं।
कोहली ने वॉर्नर को पीछे छोड़ा
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है। वॉर्नर ने पंजाब के खिलाफ 1134 रन बनाए हैं, जबकि कोहली ने इस टीम के खिलाफ 1159 रन बना लिए हैं। कोहली ने फाइनल में 43 रनों की पारी खेली और इस उपलब्धि तक पहुंचने में सफल रहे। कोहली इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ भी सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे।
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है। वॉर्नर ने पंजाब के खिलाफ 1134 रन बनाए हैं, जबकि कोहली ने इस टीम के खिलाफ 1159 रन बना लिए हैं। कोहली ने फाइनल में 43 रनों की पारी खेली और इस उपलब्धि तक पहुंचने में सफल रहे। कोहली इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ भी सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे।