{"_id":"68091376e8626efe26062bdf","slug":"ipl-2025-rcb-vs-rr-rajat-patidar-speaks-on-pitch-of-chinnaswamy-stadium-rahul-dravid-said-we-have-to-win-2025-04-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"RCB vs RR: 'हम बहाना नहीं कर रहे', चिन्नास्वामी की पिच नहीं समझ पा रहे आरसीबी के खिलाड़ी? पाटीदार ने दिया जवाब","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
RCB vs RR: 'हम बहाना नहीं कर रहे', चिन्नास्वामी की पिच नहीं समझ पा रहे आरसीबी के खिलाड़ी? पाटीदार ने दिया जवाब
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बंगलुरू
Published by: Mayank Tripathi
Updated Wed, 23 Apr 2025 09:51 PM IST
विज्ञापन
सार
रजत पाटीदार ने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि उन्हें अपने शॉट्स को लेकर एहतियात बरतना होगा। उन्होंने कहा- शॉट्स का चयन यहां काफी अहम है क्योंकि पिचों पर असमान उछाल है। इससे गेंदबाजों को मदद मिल रही है।

विराट कोहली-रजत पाटीदार
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए अपने घर में कोई मुकाबला जीतना किसी पहाड़ चढ़ने से कम नहीं रह गया है। अब तक टीम ने चिन्नास्वामी में तीन मैच खेले हैं और तीनों ही मैचों में उन्हें मुंह की खानी पड़ी है। अब गुरुवार को टीम का सामना राजस्थान रॉयल्स से इसी मैदान पर होगा। क्या आरसीबी एक और मैच हार जाएगी? इस पर टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने जवाब दिया है।

Trending Videos
पिच को लेकर क्या बोले पाटीदार?
कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि चिन्नास्वामी पर खराब प्रदर्शन का ठीकरा पेचीदा पिच पर नहीं फोड़ा जा सकता और उनकी टीम को इसके अनुकूल जल्दी ही ढलना होगा। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले पाटीदार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा- क्यूरेटर अपना काम बखूबी कर रहे हैं। लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर आपको हर तरह के हालात के अनुकूल खुद को ढालना होता है। हमने अपने घरेलू मैदान पर अच्छी क्रिकेट नहीं खेली है। इस बार यहां विकेट पेचीदा और अप्रत्याशित है लेकिन यह कोई बहाना नहीं है। हम जल्दी से जल्दी खुद को ढाल लेंगे।
कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि चिन्नास्वामी पर खराब प्रदर्शन का ठीकरा पेचीदा पिच पर नहीं फोड़ा जा सकता और उनकी टीम को इसके अनुकूल जल्दी ही ढलना होगा। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले पाटीदार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा- क्यूरेटर अपना काम बखूबी कर रहे हैं। लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर आपको हर तरह के हालात के अनुकूल खुद को ढालना होता है। हमने अपने घरेलू मैदान पर अच्छी क्रिकेट नहीं खेली है। इस बार यहां विकेट पेचीदा और अप्रत्याशित है लेकिन यह कोई बहाना नहीं है। हम जल्दी से जल्दी खुद को ढाल लेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बललेबाजों की दी खास सलाह
इस दौरान पाटीदार ने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि उन्हें अपने शॉट्स को लेकर एहतियात बरतना होगा। उन्होंने कहा- शॉट्स का चयन यहां काफी अहम है क्योंकि पिचों पर असमान उछाल है। इससे गेंदबाजों को मदद मिल रही है।
इस दौरान पाटीदार ने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि उन्हें अपने शॉट्स को लेकर एहतियात बरतना होगा। उन्होंने कहा- शॉट्स का चयन यहां काफी अहम है क्योंकि पिचों पर असमान उछाल है। इससे गेंदबाजों को मदद मिल रही है।
'हर हाल में दर्ज करनी होगी जीत'
राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी आरसीबी के खिलाफ मुकाबला जीतने पर जोर दिया। उन्होंने माना कि आठवें स्थान पर खिसकने के बाद अब राजस्थान एक और मैच गंवाने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा कि रॉयल्स के पास मैच जीतने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है। द्रविड़ ने कहा- यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण मैच है, असल में यहां से आगे हर मैच, हम जिस स्थिति में हैं उसमें हम कई गलतियां करने का जोखिम नहीं उठा सकते। आधे से कुछ अधिक टूर्नामेंट होने के बाद हम तालिका के निचले हिस्से में हैं। हमें उस तालिका में तेजी से ऊपर चढ़ना होगा और हमें तेजी से मैच जीतने होंगे। अब कोई विकल्प नहीं है, फिसलने की कोई संभावना नहीं है।
राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी आरसीबी के खिलाफ मुकाबला जीतने पर जोर दिया। उन्होंने माना कि आठवें स्थान पर खिसकने के बाद अब राजस्थान एक और मैच गंवाने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा कि रॉयल्स के पास मैच जीतने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है। द्रविड़ ने कहा- यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण मैच है, असल में यहां से आगे हर मैच, हम जिस स्थिति में हैं उसमें हम कई गलतियां करने का जोखिम नहीं उठा सकते। आधे से कुछ अधिक टूर्नामेंट होने के बाद हम तालिका के निचले हिस्से में हैं। हमें उस तालिका में तेजी से ऊपर चढ़ना होगा और हमें तेजी से मैच जीतने होंगे। अब कोई विकल्प नहीं है, फिसलने की कोई संभावना नहीं है।