सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IPL 2025 RCB vs RR Rajat Patidar speaks on pitch of chinnaswamy stadium rahul dravid said we have to win

RCB vs RR: 'हम बहाना नहीं कर रहे', चिन्नास्वामी की पिच नहीं समझ पा रहे आरसीबी के खिलाड़ी? पाटीदार ने दिया जवाब

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बंगलुरू Published by: Mayank Tripathi Updated Wed, 23 Apr 2025 09:51 PM IST
विज्ञापन
सार

रजत पाटीदार ने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि उन्हें अपने शॉट्स को लेकर एहतियात बरतना होगा। उन्होंने कहा- शॉट्स का चयन यहां काफी अहम है क्योंकि पिचों पर असमान उछाल है। इससे गेंदबाजों को मदद मिल रही है।

IPL 2025 RCB vs RR Rajat Patidar speaks on pitch of chinnaswamy stadium rahul dravid said we have to win
विराट कोहली-रजत पाटीदार - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए अपने घर में कोई मुकाबला जीतना किसी पहाड़ चढ़ने से कम नहीं रह गया है। अब तक टीम ने चिन्नास्वामी में तीन मैच खेले हैं और तीनों ही मैचों में उन्हें मुंह की खानी पड़ी है। अब गुरुवार को टीम का सामना राजस्थान रॉयल्स से इसी मैदान पर होगा। क्या आरसीबी एक और मैच हार जाएगी? इस पर टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने जवाब दिया है।
loader
Trending Videos

पिच को लेकर क्या बोले पाटीदार?
कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि चिन्नास्वामी पर खराब प्रदर्शन का ठीकरा पेचीदा पिच पर नहीं फोड़ा जा सकता और उनकी टीम को इसके अनुकूल जल्दी ही ढलना होगा। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले पाटीदार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा- क्यूरेटर अपना काम बखूबी कर रहे हैं। लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर आपको हर तरह के हालात के अनुकूल खुद को ढालना होता है। हमने अपने घरेलू मैदान पर अच्छी क्रिकेट नहीं खेली है। इस बार यहां विकेट पेचीदा और अप्रत्याशित है लेकिन यह कोई बहाना नहीं है। हम जल्दी से जल्दी खुद को ढाल लेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

बललेबाजों की दी खास सलाह
इस दौरान पाटीदार ने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि उन्हें अपने शॉट्स को लेकर एहतियात बरतना होगा। उन्होंने कहा- शॉट्स का चयन यहां काफी अहम है क्योंकि पिचों पर असमान उछाल है। इससे गेंदबाजों को मदद मिल रही है।

'हर हाल में दर्ज करनी होगी जीत'
राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी आरसीबी के खिलाफ मुकाबला जीतने पर जोर दिया। उन्होंने माना कि आठवें स्थान पर खिसकने के बाद अब राजस्थान एक और मैच गंवाने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा कि रॉयल्स के पास मैच जीतने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है। द्रविड़ ने कहा- यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण मैच है, असल में यहां से आगे हर मैच, हम जिस स्थिति में हैं उसमें हम कई गलतियां करने का जोखिम नहीं उठा सकते। आधे से कुछ अधिक टूर्नामेंट होने के बाद हम तालिका के निचले हिस्से में हैं। हमें उस तालिका में तेजी से ऊपर चढ़ना होगा और हमें तेजी से मैच जीतने होंगे। अब कोई विकल्प नहीं है, फिसलने की कोई संभावना नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed