सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Irfan Pathan on Rohit Sharma and Virat Kohli's Future insisted that both to maintain their fitness levels

Rohit-Kohli: कोहली और रोहित के वनडे भविष्य को लेकर इरफान पठान ने रखी राय, दोनों की फिटनेस स्तर पर भी दिया बयान

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 29 Aug 2025 07:52 PM IST
विज्ञापन
सार

रोहित और कोहली के वनडे भविष्य को लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं और अब इसे लेकर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी राय रखी है।

Irfan Pathan on Rohit Sharma and Virat Kohli's Future insisted that both to maintain their fitness levels
रोहित-कोहली - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट प्रारूप को भले ही अलविदा कह चुके हैं, लेकिन ये दोनों फिलहाल वनडे में खेलते हैं। प्रशंसकों को रोहित-कोहली के मैदान पर उतरने का बेसब्री से इंतजार है और माना जा रहा है कि ये दोनों दिग्गज बल्लेबाज अक्तूबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे। रोहित और कोहली के वनडे भविष्य को लेकर भी कई तरह की बातें की जा रही हैं और अब इसे लेकर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी राय रखी है। 
loader
Trending Videos

Ro-Ko के वनडे विश्व कप 2027 में हिस्सा लेने की चर्चा अधिक 
इस बात पर अधिक चर्चा है कि रोहित और कोहली 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप में खेल पाएंगे या नहीं। इरफान ने कहा कि इन दोनों के लिए सबसे बड़ी चुनौती नियमित रूप से खेलने के लिए समय निकालना होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि दोनों इतने लंबे समय तक टिके रह सकते हैं, तो कोई कारण नहीं है कि वे विश्व कप में नहीं खेल सकें। 
विज्ञापन
विज्ञापन

इरफान ने कहा, कोहली और रोहित के लिए एकमात्र चुनौती नियमित क्रिकेट खेलना होगी। बाकी सब तो शानदार हैं। इन पेशेवर क्रिकेटरों की बात करें, जिनका फिलहाल सिर्फ क्रिकेट खेलने पर ही ध्यान है, तो उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती नियमित रूप से खेलना और फिट रहना होगा। खेल का समय जारी रखना आसान काम नहीं होगा। टी20 का बोलबाला हो गया है और वनडे पीछे छूट गया है, इसलिए दोनों में मैचों की संख्या बदल गई है। अगर खेल के समय की निरंतरता बनी रही तो 2027 का विश्व कप कोई चुनौती नहीं होगा। दुर्भाग्य से उन दोनों पर दबाव जरूर होगा।

इरफान ने कहा कि रोहित और कोहली दोनों अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, रोहित शर्मा से मैंने बात की है और वह फिटनेस को लेकर बहुत उत्सुक हैं। मुझे यकीन है कि कोहली भी बहुत उत्सुक होंगे, जिस तरह से उन्हें इंग्लैंड में अभ्यास करते देखा गया है। खिलाड़ी के नजरिए से यह उत्सुकता महत्वपूर्ण है, इसलिए यह उनके बारे में एक अच्छी बात है कि वे संपर्क में हैं और अपनी फिटनेस पर भी काम कर रहे हैं। 

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वनडे प्रारूप छोड़ेंगे रोहित-कोहली? 
ऐसी खबरें आ रही हैं कि कोहली और रोहित का ऑस्ट्रेलिया दौरे आखिरी होगा, क्योंकि मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर दोनों ही उनके वनडे भविष्य पर फैसला ले सकते हैं। हालांकि, इरफान ने उम्मीद जताई कि दोनों ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद भी खेलना जारी रखेंगे। इरफान ने कहा, मैं सचमुच सोचता हूं कि ऐसा ही होना चाहिए और मुझे आशा है कि संवाद बहुत स्पष्ट रहा होगा। गंभीर और अगरकर को जानते हुए मुझे लगता है कि उन्होंने बातचीत के मामले में इसे बहुत स्पष्ट कर दिया है। जैसा कि मैंने कहा कि नियमित रूप से खेलने का समय मिलने से सभी प्रकार की चुनौतियां दूर रहेंगी। अगर आप 2027 की बात कर रहे हैं, तो वह चुनौती वहां होगी क्योंकि वे वर्तमान में भारत के लिए नहीं खेल रहे हैं। मान लीजिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों और आईपीएल के बाद अगर एक बड़ा अंतराल होता है, तो निरंतरता टूट जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed