सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Ishan Kishan rocks in SRH intra-squad match hits fifty on 16 balls before ipl 2025 know details

IPL 2025: आईपीएल से पहले ईशान किशन ने दिखाए तेवर, 16 गेंदों में जड़ दिया अर्धशतक; SRH ने 11.25 करोड़ में खरीदा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Sat, 15 Mar 2025 10:50 PM IST
विज्ञापन
सार

26 वर्षीय बल्लेबाज ने यह कारनामा सनराइजर्स हैदराबाद के इंट्रा-स्क्वॉड मैच में किया। शनिवार को खेले गए मुकाबले में उन्होंने महज 16 गेंदों में पचासा जड़ा। इस दौरान वह 23 गेंदों में 64 रनों की तूफानी पारी खेलकर पवेलियन लौटे।

Ishan Kishan rocks in SRH intra-squad match hits fifty on 16 balls before ipl 2025 know details
ईशान किशन - फोटो : ANI

विस्तार
Follow Us

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन अब आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते नजर आएंगे। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में फ्रेंचाइजी ने उन्हें 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा। इससे पहले वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। दिलचस्प बात यह है कि एसआरएच में पहुंचते ही युवा बल्लेबाज ने अपने तेवर दिखा दिए हैं। उन्होंने महज 16 गेंदों में अर्धशतक जड़कर तहलका मचा दिया है। 
विज्ञापन
loader
Trending Videos


ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल में जलवा बिखेरने के लिए तैयार विराट कोहली, आरसीबी टीम से जुड़े; फ्रेंचाइजी ने साझा किया पोस्ट
विज्ञापन
विज्ञापन

 

23 गेंदों में 64 रन बनाए
26 वर्षीय बल्लेबाज ने यह कारनामा सनराइजर्स हैदराबाद के इंट्रा-स्क्वॉड मैच में किया। शनिवार को खेले गए मुकाबले में उन्होंने महज 16 गेंदों में पचासा जड़ा। इस दौरान वह 23 गेंदों में 64 रनों की तूफानी पारी खेलकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की और श्रीलंका के ईशान मलिंगा की धज्जियां उड़ा दीं।

हैदराबाद का जताया आभार
मेगा नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा खरीदे जाने पर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने खुशी जताई थी। उन्होंने एसआरएच को धन्यवाद देते हुए कहा-  मैं इस अविश्वसनीय टीम (सनराइजर्स हैदराबाद) में शामिल होने और इस अद्भुत फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं। आप सभी और ऑरेंज आर्मी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।

ईशान किशन का करियर
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2016 में आईपीएल में डेब्यू किया था। वह गुजरात लायंस और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं। 105 मैचों में उनके नाम 2644 रन दर्ज हैं। उन्होंने 135.87 के स्ट्राइक रेट से 16 अर्धशतक भी लगाए हैं। 2018 में वह एमआई का हिस्सा बने थे। इस टीम के लिए ईशान ने 89 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 15 अर्धशतकों की मदद से 2325 रन बनाए। 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल का पहला मैच नहीं खेल सकेंगे हार्दिक पांड्या, पिछले संस्करण की गलती के कारण लगा प्रतिबंध

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed