{"_id":"686cf84f187751624d0396e6","slug":"rohit-said-ms-dhoni-has-special-ability-to-connect-and-encourage-youth-kohli-buttler-statement-on-dhoni-2025-07-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"RO-KO on Dhoni: रोहित ने कहा- धोनी में युवाओं से जुड़ने की खास क्षमता, कोहली बोले- वह हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
RO-KO on Dhoni: रोहित ने कहा- धोनी में युवाओं से जुड़ने की खास क्षमता, कोहली बोले- वह हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 08 Jul 2025 04:25 PM IST
सार
हेडन, आकाश चोपड़ा, विराट कोहली और जोस बटलर ने भी अपने अनुभव, खास पल और खेल और अपने जीवन पर धोनी के स्थाई प्रभाव के बारे में जानकारियां साझा कीं। आइए जानते हैं, उन्होंने धोनी को लेकर क्या कहा...
विज्ञापन
1 of 6
धोनी को लेकर रोहित-बटलर, हेडन और कोहली के बयान
- फोटो : ANI
Link Copied
भारत के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ियों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी सोमवार को 44 वर्ष के हो गए। इस दिग्गज क्रिकेटर ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद भी आईपीएल खेलना जारी रखा है और आक्रामक पारियां खेल दर्शकों के चहेते बने हुए हैं। माही के जन्मदिन को लेकर जियो हॉटस्टार ने ‘7 शेड्स ऑफ एमएस धोनी’ नाम का स्पेशल शो बनाया। इस दौरान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जोस बटलर, मैथ्यू हेडन, संजय मांजरेकर और आकाश चोपड़ा जैसे वर्तमान और पूर्व क्रिकेटरों ने धोनी पर अपनी राय रखी। इस दौरान रोहित ने कहा कि धोनी में युवा खिलाड़ियों से जुड़ने और उन्हें प्रोत्साहित करने की खास क्षमता है। वहीं, विराट और बटलर ने भी अपने अनुभव, खास पल और खेल और अपने जीवन पर धोनी के स्थाई प्रभाव के बारे में जानकारियां साझा कीं।
Trending Videos
2 of 6
धोनी और कोहली
- फोटो : ANI
कोहली का धोनी को लेकर बयान
स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने शो के दौरान 2019 वनडे विश्व कप के दौरान एमएस धोनी के साथ अपने अनुभव के बारे में बताया। कोहली ने कहा, 'उनका सबसे बड़ा कौशल सबसे कठिन क्षणों में धैर्य बनाए रखना है। यही कारण है कि वह इतने अच्छे हैं, क्योंकि वह दबाव में सही निर्णय लेने में सक्षम हैं। वह हमेशा शांत और संयमित रहते हैं और वह खुद को उस मानसिक स्थिति में आने देते हैं, जहां वह सबसे महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है। जब मैं भारतीय टीम में आया, तो वह मेरे कप्तान थे और वह हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे।'
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
2021 टी20 विश्व कप के दौरान मेंटर धोनी के साथ रोहित-विराट और कोच शास्त्री
- फोटो : ANI
रोहित का धोनी को लेकर बयान
वहीं, रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप 2021 के दौरान ड्रेसिंग रूम में MSD की मौजूदगी के बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'मैंने 2007 में उनके नेतृत्व में अपना विश्व कप डेब्यू किया था। तब से हमारा सफर बहुत लंबा रहा और हमने साथ में बहुत क्रिकेट खेला। युवाओं से जुड़ने और उन्हें प्रोत्साहित करने की उनकी क्षमता, चाहे खेल की स्थिति हो या खिलाड़ी का प्रदर्शन, वास्तव में कुछ खास है। वह हमेशा एक खिलाड़ी के आसपास एक शांत माहौल बनाने की कोशिश करते हैं, ताकि वे असुरक्षित महसूस न करें। मेरा मानना है कि यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण गुण है।'
4 of 6
धोनी और बटलर
- फोटो : ANI
बटलर का धोनी को लेकर बयान
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर ने 2019 विश्व कप के दौरान धोनी की भूमिका की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'एक विकेटकीपर के रूप में, वह मेरे लिए आदर्श रहे हैं...मिस्टर कूल। मुझे हमेशा मैदान पर उनका व्यक्तित्व पसंद आया है। जब वह बल्लेबाजी करते हैं तो वह बहुत शांत और नियंत्रण में दिखते हैं। स्टंप के पीछे उनके हाथ बिजली की तरह तेज हैं और उन्हें खेल को गहराई तक ले जाना पसंद है। उनकी अनूठी शैली उन्हें खेल का एक बेहतरीन राजदूत बनाती है। मैं एमएस धोनी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।'
विज्ञापन
5 of 6
धोनी और आकाश
- फोटो : ANI
चोपड़ा का धोनी को लेकर बयान
कमेंटेटर और विश्लेषक आकाश चोपड़ा ने एमएस धोनी की कप्तानी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, 'माही ने एक बहुत ही अनोखी नेतृत्व शैली विकसित की। यदि आप नेतृत्व की सात मान्यता प्राप्त शैलियों को देखें, तो उनकी शैली को 'लीडरशिप फ्रॉम बिहाइंड' कहेंगे। आमतौर पर, आप कप्तानों को लीडिंग फ्रॉम फ्रंट पर देखते हैं, लेकिन धोनी अलग थे। वह कहते थे- आप सभी आगे बढ़ो, अपना काम करो, अपना खेल खेलो। उन्होंने अपने खिलाड़ियों को पूरी आजादी दी। अगर चीजें योजना के अनुसार नहीं होतीं, तो वह हमेशा जिम्मेदारी लेने के लिए मौजूद रहते थे। इस तरह के भरोसे और समर्थन ने बहुत फर्क डाला।'
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।