सब्सक्राइब करें

Sourav Ganguly Birthday: 53 साल के हुए 'दादा', पूर्व भारतीय कप्तान के नाम दर्ज इन रिकॉर्ड्स को भूल गए होंगे आप

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 08 Jul 2025 12:06 PM IST
सार

Sourav Ganguly Birthday: गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में संयुक्त विजेता बनी थी। इंग्लैंड में नेटवेस्ट ट्रॉफी में उन्होंने भारत को चैंपियन बनाया था। वहीं, 2003 विश्व कप के फाइनल में उन्होंने टीम को पहुंचाया था।

विज्ञापन
Sourav Ganguly Birthday former Indian captain ganguly turns 53 check known records as cricketer and captain
सौरव गांगुली - फोटो : ANI/PTI
loader
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली मंगलवार (आठ जुलाई) को 53 साल के हो गए। वह टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में एक हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने युवाओं को मौका दिया और नई टीम इंडिया बनाई। उनकी कप्तानी में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों ने 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाई। गांगुली को माता-पिता 'महाराज' कहते थे। वहीं, इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज जैफ्री बॉयकॉट ने उन्हें 'प्रिस ऑफ कोलकाता' कहा था। उनके ये दोनों नाम काफी मशहूर हुए।

बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद गांगुली आईपीएल में भी सक्रिय रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें संचालन निदेशक बनाया था। गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में संयुक्त विजेता बनी थी। इंग्लैंड में नेटवेस्ट ट्रॉफी में उन्होंने भारत को चैंपियन बनाया था। वहीं, 2003 विश्व कप के फाइनल में उन्होंने टीम को पहुंचाया था। हालांकि, तब खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हुआ था। 2004 में उनकी कप्तानी में टीम पाकिस्तान गई और वनडे-टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी।
Trending Videos
Sourav Ganguly Birthday former Indian captain ganguly turns 53 check known records as cricketer and captain
सौरव गांगुली का जन्मदिन - फोटो : ANI
गांगुली की कप्तानी में तैयार हुए ये खिलाड़ी
अपनी कप्तानी के दौरान गांगुली ने कई युवा प्रतिभाओं को तैयार किया और उन्हें मौके दिए। भारतीय टीम में वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, जहीर खान और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी शामिल हुए, जो आगे चलकर महान क्रिकेटर बने। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Sourav Ganguly Birthday former Indian captain ganguly turns 53 check known records as cricketer and captain
सौरव गांगुली का जन्मदिन - फोटो : ANI
वनडे में लगातार चार बार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र क्रिकेटर
एकदिवसीय मैचों में लगातार चार बार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने की सौरव गांगुली की बेजोड़ उपलब्धि एक विश्व रिकॉर्ड बनी हुई है, जो उनके शीर्ष फॉर्म के दौरान उनकी अविश्वसनीय स्थिरता और प्रभाव को दर्शाती है।
Sourav Ganguly Birthday former Indian captain ganguly turns 53 check known records as cricketer and captain
सौरव गांगुली का जन्मदिन - फोटो : ANI
11,363 रन के साथ दूसरे सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय
गांगुली वनडे में सबसे ज्यादा रन (11363) बनाने के मामले में नौवें स्थान पर हैं। भारतीयों में वह सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बाद तीसरे पायदान पर हैं। वह भारत के सर्वकालिक महान भारतीय बल्लेबाजों में से एक हैं।
विज्ञापन
Sourav Ganguly Birthday former Indian captain ganguly turns 53 check known records as cricketer and captain
सौरव गांगुली का जन्मदिन - फोटो : ANI
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
सौरव गांगुली के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर (117 रन) बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। 2000 आईसीसी नॉकआउट फाइनल में उनकी 117 रन की पारी इस टूर्नामेंट के फाइनल में अब तक सर्वोच्च स्कोर बनी हुई है, जो उनके बड़े मैच का प्लेयर होने का प्रमाण है।  उन्होंने साल 2000 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रन बनाए थे।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed