{"_id":"686cf0057ac84fc81404c7d2","slug":"pakistan-announced-their-squad-for-the-series-against-bangladesh-no-place-for-babar-rizwan-and-shaheen-2025-07-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"PCB: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान ने घोषित की टीम, बाबर-रिजवान और शाहीन शामिल नहीं","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
PCB: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान ने घोषित की टीम, बाबर-रिजवान और शाहीन शामिल नहीं
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Tue, 08 Jul 2025 03:46 PM IST
विज्ञापन
सार
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम घोषित की है। इसके लिए हालांकि, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी गई है।

बाबर आजम
- फोटो : ANI
विस्तार
पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है। तीन मैचों की इस सीरीज में सलमान आगा टीम की अगुआई करेंगे। यह सीरीज 20 से 24 जुलाई तक ढाका में खेली जाएगी। इसके लिए हालांकि, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी गई है। लेकिन कई नए चेहरों को शामिल किया गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए जल्द घोषित होगी टीम
जून में ऐसी खबरें आई थी कि टीम के नए सीमित ओवरों के कोच माइक हेसन ने बाबर, रिजवान और शाहीन को यह सूचित कर दिया है कि बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए इनकी सेवाओं की जरूरत नहीं है। इस तिकड़ी को कहा गया है कि वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे पर ध्यान केंद्रित करें। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम घोषित की है, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम आने वाले दिनों में घोषित की जाएगी।
जून में ऐसी खबरें आई थी कि टीम के नए सीमित ओवरों के कोच माइक हेसन ने बाबर, रिजवान और शाहीन को यह सूचित कर दिया है कि बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए इनकी सेवाओं की जरूरत नहीं है। इस तिकड़ी को कहा गया है कि वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे पर ध्यान केंद्रित करें। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम घोषित की है, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम आने वाले दिनों में घोषित की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
नवाज, मोकिम और सलमान मिर्जा की वापसी
पीसीबी ने बयान में कहा, 'पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 20 से 24 जुलाई तक ढाका के शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा जल्द ही की जाएगी।' बाबर, रिजवान और शाहीन के अलावा हारिस रऊफ और शादाब खान भी चोट से उबरने के कारण आगामी सीरीज के लिए टीम में नहीं हैं। मोहम्मद नवाज, सुफियान मोकिम और युवा तेज गेंदबाज सलमान मिर्जा की वापसी हुई है।
पीसीबी ने बयान में कहा, 'पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 20 से 24 जुलाई तक ढाका के शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा जल्द ही की जाएगी।' बाबर, रिजवान और शाहीन के अलावा हारिस रऊफ और शादाब खान भी चोट से उबरने के कारण आगामी सीरीज के लिए टीम में नहीं हैं। मोहम्मद नवाज, सुफियान मोकिम और युवा तेज गेंदबाज सलमान मिर्जा की वापसी हुई है।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम इस प्रकार है...
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमां, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, सलमान मिर्जा और सुफयान मोकिम।
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमां, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, सलमान मिर्जा और सुफयान मोकिम।