सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Ishan Kishan Selected in India Squad for T20 World Cup 2026 Key Role in Jharkhand SMAT Champion

Ishan Kishan: घरेलू क्रिकेट में चमके ईशान किशन अब टी20 विश्वकप टीम में शामिल, झारखंड को जिताया था SMAT खिताब

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: Mayank Tripathi Updated Sat, 20 Dec 2025 02:52 PM IST
सार

भारतीय चयन समिति ने शनिवार को टी20 विश्व कप 2026 और जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया। इस टीम में दो साल बाद ईशान किशन की वापसी हुई है।

विज्ञापन
Ishan Kishan Selected in India Squad for T20 World Cup 2026 Key Role in Jharkhand SMAT Champion
ईशान किशन - फोटो : X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कहते हैं रात कितनी भी काली क्यों न हो...अगले दिन सुबह जरूर होती है। यह कहावत ईशान किशन की हालिया परिस्थितियों पर बिल्कुल फिट बैठती है। दरअसल, इस विकेटकीपर बल्लेबाज को पिछले दो साल से भारतीय टीम में वापसी का इंतजार था जो शनिवार को पूरा हो गया। टी20 विश्व कप 2026 और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुने गए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। अब वह एक बार फिर भारतीय जर्सी में शानदार प्रदर्शन करते नजर आएंगे। 
Trending Videos


दो साल बाद टीम में वापसी
ईशान किशन की दो साल बाद टी20 टीम में वापसी हुई है। उन्होंने पिछली बार नवंबर, 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबला खेला था। इसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चुना गया, लेकिन वह निजी कारणों से स्वदेश लौट आए थे। घरेलू क्रिकेट की जगह आईपीएल को तरजीह देने के विवाद के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन अब दो साल बाद उनकी टीम में वापसी हुई है। टीम में वापसी पर ईशान किशन ने खुशी जताई। उन्होंने कहा, मैं बहुत खुश हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

ईशान किशन ने झारखंड को दिलाया पहला SMAT खिताब
हाल ही में ईशान किशन ने झारखंड को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमएटी) का खिताब जिताया। उनकी कप्तानी में इस टीम ने पहली बार एसएमएटी का खिताब जीता। फाइनल मुकाबले में झारखंड का सामना हरियाणा से हुआ था। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेले गए मैच में 27 वर्षीय बल्लेबाज ने 49 गेंदों में छह चौके और 10 छक्के की मदद से 101 रन बनाए। उनकी इस कप्तानी पारी ने झारखंड की जीत की नींव रखी। इसके बाद गेंदबाजों ने दबाव बनाया और हरियाणा को 193 रनों पर ऑलआउट कर 69 रनों से मैच जीता। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed