सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Jasprit Bumrah ruled of Asia Cup T20 with back injury; India vs Pakistan Match Asia Cup

Asia Cup T20: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत को बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह एशिया कप से बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 08 Aug 2022 08:27 PM IST
विज्ञापन
सार

भारतीय टीम को एशिया कप से बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरे एशिया कप से बाहर हो गए हैं। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर दीपक चाहर या प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को 15 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट में शामिल किया जा सकता है।
 

Jasprit Bumrah ruled of Asia Cup T20 with back injury; India vs Pakistan Match Asia Cup
जसप्रीत बुमराह - फोटो : सोशल मीडिया
loader

विस्तार
Follow Us

इसी महीने एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है। भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेलेगा। इससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरे एशिया कप से बाहर हो गए हैं।
विज्ञापन
Trending Videos

बैक इंजरी से जूझ रहे बुमराह

बुमराह फिलहाल बैक इंजरी से जूझ रहे हैं। उनके नहीं खेलने पर भारतीय टीम को एशिया कप में नुकसान हो सकता है। भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है। इसमें दूसरी टीम पाकिस्तान और तीसरी क्वालिफायर टीम है। श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को ग्रुप बी में रखा गया है। इस टूर्नामेंट में 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच कुल 13 मैच खेले जाएंगे। 

WI vs Ind 2022 - 4th T20I - Rib injury rules Harshal Patel out of remainder  of West Indies T20I series
हर्षल पटेल

हर्षल पटेल भी लगभग बाहर हो चुके
बुमराह दूसरे तेज गेंदबाज हैं, जिन पर चोट की वजह से एशिया कप की टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। बुमराह से पहले तेज गेंदबाज हर्षल पटेल भी चोटिल हो गए थे। वह भी एशिया कप से लगभग बाहर हो चुके हैं। हर्षल पर तो टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में बुमराह का चोटिल होना भारत के लिए निराश करने वाली खबर है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कौन हो सकता है बुमराह का रिप्लेसमेंट?

Jasprit Bumrah ruled of Asia Cup T20 with back injury; India vs Pakistan Match Asia Cup
दीपक चाहर, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह - फोटो : सोशल मीडिया
भारत को एशिया कप के लिए 15 खिलाड़ियों को चुनना है। इनमें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह लगभग पक्की है। उनके अलावा भारतीय टीम कम से कम चार और तेज गेंदबाजों को यूएई ले जाना चाहेगी। पांच तेज गेंदबाजों में से एक हार्दिक पांड्या होंगे। बुमराह और हर्षल की गैरमौजूदगी में बाकी तीन स्थानों के लिए भारत के पास कई विकल्प मौजूद हैं।

इनमें अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं। दीपक चाहर फिट हो चुके हैं और जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करेंगे। चाहर पिछले सात महीने से भारतीय टीम से बाहर हैं।

एशिया कप की संभावित टीम:
इन खिलाड़ियों का स्क्वॉड में आना तय: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार।
  • बैक-अप बल्लेबाज: दीपक हुड्डा/ईशान किशन/संजू सैमसन।
  • बैक-अप तेज गेंदबाज: अर्शदीप सिंह/आवेश खान/दीपक चाहर/प्रसिद्ध कृष्णा/मोहम्मद सिराज।
  • बैक-अप स्पिनर: अक्षर पटेल/कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई।

यूएई में होगा टूर्नामेंट

Jasprit Bumrah ruled of Asia Cup T20 with back injury; India vs Pakistan Match Asia Cup
पिछले साल यूएई में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप खेला था। - फोटो : सोशल मीडिया
इस बार एशिया कप का आयोजन यूएई में किया जाएगा। पहले श्रीलंका को इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी, लेकिन वहां के हालात खराब होने की वजह से अब यूएई को इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। श्रीलंका ने खराब आर्थिक हालात की वजह से मेजबानी से मना कर दिया था।

 

टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा टूर्नामेंट

Jasprit Bumrah ruled of Asia Cup T20 with back injury; India vs Pakistan Match Asia Cup
एशिया कप 2022 - फोटो : सोशल मीडिया
एशिया कप इस बार टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा। 1984 में शुरू हुआ यह टूर्नामेंट 2014 तक 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला गया। फिर 2016 में टी-20 विश्व कप की वजह से इसे टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था। तब महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम ही चैंपियन बनी थी।

2018 में एक बार फिर इस टूर्नामेंट को वनडे फॉर्मेट में खेला गया और रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ही चैंपियन बनी थी। अब इस साल टी-20 विश्व कप की वजह से एक बार फिर से यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed