सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Jayawardene joins Lancashire for T20 Blast as non-overseas player
AUS Inning
118/9 (18 ov)
Target: 168
Nathan Ellis 1(4)*
Ben Dwarshuis 5 (7)
Australia need 50 runs in 12 remaining balls

लंकाशायर की टी-20 टीम में बतौर खिलाड़ी शामिल हुआ IPL टीम का मुख्य कोच

amarujala.com- Presented by: नवीन चौहान Updated Tue, 09 May 2017 07:00 PM IST
विज्ञापन
Jayawardene joins Lancashire for T20 Blast as non-overseas player
रोड्स-बॉन्ड और जयवर्धने
विज्ञापन

आम तौर पर ऐसा माना जाता है कि कोई खिलाड़ी मैदान से दूर होने के बाद ही खिलाड़ियों को कोचिंग देता या एक प्रोफेशनल कोच के रूप में करियर शुरू करता है। लेकिन आईपीएल-10 मुंबई इंडियंस के साथ बतौर मुख्य कोच जुड़ने वाले पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धन एक बार फिर काउंटी क्रिकेट में नजर आएंगे। लेकिन इस बार वह काउंटी क्रिकेट ओवरसीज प्लेयर के रूप में नहीं घरेलू क्रिकेटर के रूप में खेलेंगे। ऐसा उनकी पत्नी क्रस्टीना की वजह से हुआ है जो कि  डेनमार्क की नागरिक हैं।  

Trending Videos


39 वर्षीय जयवर्धने इंग्लिश काउंटी क्लब लंकाशायर से जुड़े हैं। वह मौजूदा वर्ष होने वाले टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में क्लब की तरफ से खेलेंगे।  साल 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले महेला को संन्यास के बाद दुनियाभर की तमाम टी-20 लीग में खेलता देखा है। वह लंकाशायर से पहले ससेक्स और समरसेट काउंटी क्लब के साथ टी-20 ब्लास्ट में भाग ले चुके हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


लंकाशायर से जुड़ने के बाद महेला ने खुशी जाहिर की और कहा-मैं लंकाशायर लाइटनिंग टीम के साथ इस साल होने वाले टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के लिए जुड़ने पर उत्साहित हूं। वह इस टीम के साथ जुलाई में जुड़ेंगे। जयवर्धने ने आगे कहा, क्लब में बहुत से युवा खिलाड़ी हैं मुझे उनके साथ खेलने का मौका मिला है। मैं अपने करियर में नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट का खिताब नहीं जीत पाया हूं। मैं उस लंकाशायर लाइटनिंग के साथ उस जीत का अनुभव करना चाहता हूं।  

जयवर्धने ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 149 टेस्ट में लगभग 12 हजार रन बनाए हैं। वहीं सीमित ओवर क्रिकेट में भी उनके नाम 14 हजार से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन हैं। जयवर्धने के टीम से जुड़ने पर लंकाशायर के कोच ग्लेन चैपल ने कहा, महेला एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं जो विकेट के चारों ओर रन बनाते हैं। वह एक आदर्श खिलाड़ी और विजेता हैं मैं अपनी टीम में उनके जैसे खिलाड़ी को शामिल करके बेहद उत्साहित हूं। 

 फिलहाल वह मुंबई इंडियंस के कोच के रूप में सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं और उनकी टीम 12 में से 8 मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed