AUS Inning
118/9 (18 ov)
Target: 168
Nathan Ellis 1(4)*
Ben Dwarshuis 5 (7)
Australia need 50 runs in 12 remaining balls
{"_id":"677d00738b7724a0350e7c49","slug":"jhansi-team-will-play-in-the-biggest-tennis-ball-tournament-llc-ten10-chris-gayle-will-mentor-2025-01-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"LLC TEN10: टेनिस बॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट एलएलसीटेन10 में खेलेगी झांसी की टीम, क्रिस गेल करेंगे मेंटर","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
LLC TEN10: टेनिस बॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट एलएलसीटेन10 में खेलेगी झांसी की टीम, क्रिस गेल करेंगे मेंटर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, झांसी
Published by: Mayank Tripathi
Updated Tue, 07 Jan 2025 03:52 PM IST
सार
इस लीग में युवाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के बड़े अवसर दिए जा रहे हैं। ट्रायल क्वालिफाई होने पर नीलामी के लिए चुने गए खिलाड़ियों का बेस प्राइज 25000 रुपये होगा, लीग खेलने वाले खिलाड़ी को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर ट्रायल देने का मौका मिलेगा।
विज्ञापन
LLC टेन-10 में रजिस्टर करने के लिए QR कोड को स्कैन करें
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
अमर उजाला और लीजेंड लीग क्रिकेट मिलकर लखनऊ में टेनिस बॉल की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग एलएलसीटेन10 का आयोजन करने जा रहे हैं। जिसके ट्रायल 15 और 19 जनवरी को उत्तर प्रदेश के 11 शहरों में आयोजित किये जाएंगे। इस लीग में युवाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के बड़े अवसर दिए जा रहे हैं। ट्रायल क्वालिफाई होने पर नीलामी के लिए चुने गए खिलाड़ियों का बेस प्राइज 25000 रुपये होगा, लीग खेलने वाले खिलाड़ी को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर ट्रायल देने का मौका मिलेगा, लीग के उत्कृष्ट 9 खिलाड़ियों को एथर इलेक्ट्रिक बाइक इनाम में दी जाएगी। मैन ऑफ द सीरीज को एक चमचमाती कार पुरस्कार के रूप में मिलेगी। विजेता टीम को 10 लाख और उपविजेता टीम को 5 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। यानी प्रतिभावान खिलाड़ियों को लीग से नाम कमाने के साथ - साथ कार, बाइक और कैश प्राइज जीतने भी मौका दिया जा रहा है।
Trending Videos
झांसी से आपको क्यों खेलना चाहिए
-अगर आपका टीम में चयन होता है तो आपको खेलते हुए टीवी, ओटीटी, प्रिंट के जरिये 20 करोड़ से ज्यादा हिंदुस्तानी देख सकेंगे।
-इस टूर्नामेंट में क्रिस गेल, हरभजन सिंह, ब्रेट ली, इरफान पठान और सुरेश रैना जैसे दिग्गज टीमों को मेंटर कर रहे हैं जिनसे आप जीवन भर याद रखने वाली चीजें सीख सकते हैं।
-अगर झांसी टीम एलएलसीटेन10 का खिताब जीतती है और आप उस टीम का हिस्सा होते हैं तो पूरे शहर और परिवार को गौरवान्वित करने वाला क्षण आपको मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या कहते हैं झांसी टीम के मालिक
बैध्यनाथ समूह के जेएमडी अनुराग शर्मा ने कहा कि मुझे बेहद गर्व और खुशी है कि बैध्यनाथ बुंदेलखंड ब्लास्टर्स एलएलसीटेन10 में भाग ले रही है। आइये एकजुट होकर बुंदेलखंड के युवा प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करें। झांसी में 15 जनवरी को होने वाले ट्रायल्स के लिए शीघ्र रजिस्ट्रेशन करें और इस ऐतिहासिक अवसर का लाभ उठाएं। मेरी झांसी और इसके आसपास के क्षेत्रों के क्रिकेट खिलाड़ियों से अपील है कि वह एलएलसीटेन10 में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और झांसी की टीम को विजेता बनाने का संकल्प करें। युवा शक्ति नए भारत की पहचान आइये इसे एलएलसीटेन10 के जरिये और मजबूत करें।
