सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   King Charles III met the players of the Indian Men's and Womens Cricket team bcci officials know

IND vs ENG: लंदन में किंग चार्ल्स III से मिलीं भारतीय पुरुष और महिला टीमें, बीसीसीआई अधिकारी भी रहे मौजूद

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: Mayank Tripathi Updated Tue, 15 Jul 2025 04:31 PM IST
विज्ञापन
सार

King Charles III Met Indian Men's And Womens Cricket Team: भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों के सदस्यों ने मंगलवार को किंग चार्ल्स तृतीय से लंदन में मौजूद सेंट जेम्स पैलेस में मुलाकात की। बता दें कि दोनों भारतीय टीमें इंग्लैंड के दौरे पर हैं।

King Charles III met the players of the Indian Men's and Womens Cricket team bcci officials know
किंग चार्ल्स के साथ भारतीय पुरुष और महिला टीमें - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत की पुरुष और महिला टीमें इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर हैं। एक तरफ जहां शुभमन गिल के नेतृत्व में पुरुष टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली रही है तो दूसरी तरफ हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली महिला टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इससे पहले टीम ने इंग्लैंड को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-2 से मात दी थी। मंगलवार को दोनों टीमों ने किंग चार्ल्स तृतीय से लंदन स्थित सेंट जेम्स पैलेस में मुलाकात की।
loader
Trending Videos

 


किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात के बोले शुभमन गिल
किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात पर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, 'किंग चार्ल्स तृतीय से मिलकर बहुत अच्छा लगा और उन्होंने हमें फोन करके बहुत ही उदारता दिखाई। हमारी बातचीत काफी अच्छी रही। किंग चार्ल्स तृतीय ने हमें बताया कि पिछले टेस्ट मैच में जिस तरह से हमारा आखिरी बल्लेबाज आउट हुआ, वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण था, गेंद स्टंप्स पर लग रही थी... हमने उनसे कहा कि यह हमारे लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण मैच था और इसका नतीजा किसी भी तरफ जा सकता था। उम्मीद है कि अगले दोनों मैचों में हमारी किस्मत अच्छी रहेगी।'
 

लॉर्ड्स टेस्ट पर भी शुभमन गिल की प्रतिक्रिया
लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच पर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, 'जिस तरह से दोनों टीमों ने खेला, उन्होंने बहुत जोश दिखाया। हमने बहुत गर्व के साथ खेला और मानसिक और शारीरिक रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। आखिरकार, जब आप पांच दिनों तक चलने वाला टेस्ट मैच खेलते हैं और 20 रनों से हार जाते हैं, तो विजेता को निश्चित रूप से बहुत अच्छा लगेगा', गिल ने आगे कहा कि, 'हम जहां भी जाते हैं, हम बहुत भाग्यशाली और खुशकिस्मत होते हैं कि हमें हमेशा (भारतीय समर्थकों का) अच्छा समर्थन मिलता है'।
 

राजीव शुक्ला क्या बोले?
किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, 'यह बहुत ऐतिहासिक मौका था...बहुत अच्छी मुलाकात हुई और खिलाड़ी भी बहुत खुश हैं...मैंने देखा कि उनके अंदर बहुत विनम्रता है। टीम उनसे मिलकर बहुत खुश है...उन्होंने कल के मैच के बारे में भी चर्चा की...मैं यह मानता हूं कि हमारी टीम टक्कर की है...यह बहुत अच्छी टीम है।' शुभमन गिल की कप्तानी पर उन्होंने कहा, 'शुभमन गिल ने अपने आप को कप्तान के रूप में स्थापित कर लिया है।'

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed