IND vs ENG: लंदन में किंग चार्ल्स III से मिलीं भारतीय पुरुष और महिला टीमें, बीसीसीआई अधिकारी भी रहे मौजूद
King Charles III Met Indian Men's And Womens Cricket Team: भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों के सदस्यों ने मंगलवार को किंग चार्ल्स तृतीय से लंदन में मौजूद सेंट जेम्स पैलेस में मुलाकात की। बता दें कि दोनों भारतीय टीमें इंग्लैंड के दौरे पर हैं।

विस्तार

#WATCH | The United Kingdom: King Charles III pose with the players of the Indian Men's and Women's Cricket team, the coach, staff members and BCCI officials, at St. James's Palace in London. pic.twitter.com/YRhQPcXvuw
विज्ञापन— ANI (@ANI) July 15, 2025विज्ञापन
The United Kingdom: King Charles III met the players of the Indian Men's and Women's Cricket team, the coach, staff members and BCCI officials, at St. James's Palace in London. pic.twitter.com/ZFMJGep1Xq
— ANI (@ANI) July 15, 2025
किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात के बोले शुभमन गिल
किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात पर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, 'किंग चार्ल्स तृतीय से मिलकर बहुत अच्छा लगा और उन्होंने हमें फोन करके बहुत ही उदारता दिखाई। हमारी बातचीत काफी अच्छी रही। किंग चार्ल्स तृतीय ने हमें बताया कि पिछले टेस्ट मैच में जिस तरह से हमारा आखिरी बल्लेबाज आउट हुआ, वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण था, गेंद स्टंप्स पर लग रही थी... हमने उनसे कहा कि यह हमारे लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण मैच था और इसका नतीजा किसी भी तरफ जा सकता था। उम्मीद है कि अगले दोनों मैचों में हमारी किस्मत अच्छी रहेगी।'
#WATCH | London, UK | On meeting King Charles III, Team India skipper Shubman Gill says, "It was amazing to meet King Charles III and he was very kind and generous to call us. We had some really good conversations. King Charles III told us that the way our last batsman got out in… pic.twitter.com/M1Us18svHt
— ANI (@ANI) July 15, 2025
लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच पर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, 'जिस तरह से दोनों टीमों ने खेला, उन्होंने बहुत जोश दिखाया। हमने बहुत गर्व के साथ खेला और मानसिक और शारीरिक रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। आखिरकार, जब आप पांच दिनों तक चलने वाला टेस्ट मैच खेलते हैं और 20 रनों से हार जाते हैं, तो विजेता को निश्चित रूप से बहुत अच्छा लगेगा', गिल ने आगे कहा कि, 'हम जहां भी जाते हैं, हम बहुत भाग्यशाली और खुशकिस्मत होते हैं कि हमें हमेशा (भारतीय समर्थकों का) अच्छा समर्थन मिलता है'।
#WATCH | London, UK | On the lord's #INDvsENGTest | Team India skipper Shubman Gill says, "The way both the teams played, they showed a lot of passion. We played with a lot of pride and gave our all mentally and physically. At the end of the day, when you play a test match that… pic.twitter.com/M3ySIQOTLS
— ANI (@ANI) July 15, 2025
किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, 'यह बहुत ऐतिहासिक मौका था...बहुत अच्छी मुलाकात हुई और खिलाड़ी भी बहुत खुश हैं...मैंने देखा कि उनके अंदर बहुत विनम्रता है। टीम उनसे मिलकर बहुत खुश है...उन्होंने कल के मैच के बारे में भी चर्चा की...मैं यह मानता हूं कि हमारी टीम टक्कर की है...यह बहुत अच्छी टीम है।' शुभमन गिल की कप्तानी पर उन्होंने कहा, 'शुभमन गिल ने अपने आप को कप्तान के रूप में स्थापित कर लिया है।'
#WATCH लंदन, यूके: किंग चार्ल्स-III से मुलाकात पर BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, "यह बहुत ऐतिहासिक मौका था...बहुत अच्छी मुलाकात हुई और खिलाड़ी भी बहुत खुश हैं...मैंने देखा कि उनके अंदर बहुत विनम्रता है। टीम उनसे मिलकर बहुत खुश है...उन्होंने कल के मैच के बारे में भी चर्चा… pic.twitter.com/2RofCBvtWr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2025