{"_id":"22a08a6a-9d08-11e2-b06d-d4ae52bc57c2","slug":"kolkata-supporters-more-loyal-than-delhi-s-gambhir","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोलकाता वालों की तरह वफादार नहीं हैं दिल्ली के दर्शक: गंभीर","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
कोलकाता वालों की तरह वफादार नहीं हैं दिल्ली के दर्शक: गंभीर
कोलकाता/एजेंसी
Updated Thu, 04 Apr 2013 03:58 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले दो सीजन से कोलकाता की कप्तानी करने वाले गौतम गंभीर ने स्थानीय दर्शकों की जमकर प्रशंसा की है।
Trending Videos
पहले चार सीजन दिल्ली से खेलने वाले गंभीर ने कोलकाता के दर्शकों को दिल्ली से ज्यादा वफादार बताया है।
गौतम गंभीर का दिल्ली के होते हुए इस तरह का बयान कोलकाता के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बड़ी बात होगी।
दिल्ली डेयरडेविल्स को पहले मुकाबले में शिकस्त देने के बाद कप्तान गंभीर ने कहा कि मैंने दिल्ली में तीन वर्षों तक खेला लेकिन मेरा मानना है कि वे कोलकाता वालों की तरह वफदार नहीं है।
पूर्व विजेता कोलकाता के पहले मुकाबले के लिए 67000 दर्शकों की क्षमता वाला ईडन गार्डंस स्टेडियम पूरी तरह से भरा हुआ था।
इस मैच में घरेलू दर्शकों ने भी केकेआर को निराश नहीं किया और पूरे जोश के साथ अपनी टीम की हौंसला अफजाई की जिसकी बदौलत नाइटराइडर्स की दिल्ली पर जीत से धमाकेदार शुरुआत हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
गंभीर ने मैच के बाद कहा कि कोलकाता के दर्शक हमारे लिए मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा देते रहे। यह बेहतरीन अनुभव होता है जब आप 70 हजार लोगों के सामने खेलते हैं और सभी आपके समर्थन में खड़े होते हैं।
इस मैच में गंभीर केकेआर की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे जिन्होंने मैच में 29 गेंदों में 41 रनों की पारी खेलकर दिल्ली के 129 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में अहम योगदान दिया।