सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Kuldeep Yadav revealed how head coach Gautam Gambhir communicated clearly during the England tour

Asia Cup: इंग्लैंड दौरे पर गंभीर के स्पष्ट संदेश से कुलदीप को मिली मदद, गेंदबाजी में सुधार की वकालत की

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Thu, 18 Sep 2025 11:03 PM IST
विज्ञापन
सार

कुलदीप ने स्पष्ट किया कि वह खुद को एक गेंदबाजी ऑलराउंडर में बदलने की कोशिश करके चीजों को जटिल नहीं करना चाहते। उन्होंने दोबारा मौके मिलने से पहले अपने कौशल पर काम करना, अपनी फिटनेस में सुधार करना और अपनी गेंदबाजी के समय को बढ़ाना पसंद किया।

Kuldeep Yadav revealed how head coach Gautam Gambhir communicated clearly during the England tour
कुलदीप यादव - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने खुलासा करते हुए बताया कि किस तरह इंग्लैंड दौरे पर मुख्य कोच गौतम गंभीर के स्पष्ट संदेश से उन्हें मदद मिली। कुलदीप फिलहाल एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं और शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। कुलदीप एशिया कप के शुरुआती दो मैचों में सात विकेट ले चुके हैं। वह इंग्लैंड दौरे पर दो महीने तक बेंच पर बैठे, लेकिन उन्होंने इस मौके का इस्तेमाल कौशल निखारने के लिए किया। 
loader

गेंदबाजी ऑलराउंडर बनकर चीजों को जटिल नहीं करना चाहते कुलदीप
कुलदीप ने स्पष्ट किया कि वह खुद को एक गेंदबाजी ऑलराउंडर में बदलने की कोशिश करके चीजों को जटिल नहीं करना चाहते। उन्होंने दोबारा मौके मिलने से पहले अपने कौशल पर काम करना, अपनी फिटनेस में सुधार करना और अपनी गेंदबाजी के समय को बढ़ाना पसंद किया। इसका फायदा यह हुआ कि बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर को एशिया कप के शुरुआती दो मैच में लगातार दो बार मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन

कुलदीप ने ओमान के खिलाफ मैच से पहले कहा, 'अगर मैं किसी भी टीम में खेलूंगा तो एक विशेषज्ञ गेंदबाज के रूप में खेलूंगा। मेरा काम विकेट लेना है। अगर मैं विकेट नहीं लूंगा तो मेरे लिए कोई जगह नहीं होगी। यह समझना बहुत जरूरी है कि जब आप सिर्फ गेंदबाज के रूप में खेलते हैं तो आपका काम टीम के लिए विकेट लेना होता है।' क्या मुख्य कोच गौतम गंभीर की ओर से कोई स्पष्ट संदेश था? यह पूछे जाने पर कुलदीप ने कहा, स्पष्ट संदेश था। कभी-कभी तीन-चार मैचों में मुझे लगा कि मैं खेल सकता हूं लेकिन दुर्भाग्य से मैं नहीं खेल पाया।

कुलदीप बोले- नहीं लगता पूरी क्षमता से प्रदर्शन कर पा रहा हूं
कुलदीप के ब्रिटेन में बिताए दो महीने नए कौशल सीखने और कुछ नए गुर सीखने में बीते। कुलदीप अपनी गेंदबाजी के भी आलोचक हैं और उन्हें नहीं लगता कि वह अब भी अपनी पूरी क्षमता से प्रदर्शन कर पा रहे हैं, भले ही उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड प्रभावशाली है। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि मैं उतनी अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं लेकिन मुझे लगता है कि मैं सुधार कर सकता हूं और बेहतर बन सकता हूं। कभी-कभी इस प्रारूप में आप बल्लेबाज को समझने में गलती कर देते हैं। जब आप किसी टीम पर दबदबा बनाते हैं और छोटी-छोटी गलतियां करते हैं तो आप उन पर ध्यान नहीं देते। लेकिन आपको लगता है कि आपने गलती की है। मुझे अब भी इस पर काम करना है। मुझे लगता है कि मुझे गेंदबाजी में और मेहनत करने की ज़रूरत है क्योंकि और भी प्रारूप हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed