सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Lasith Malinga Likely Step Down As Captain in T20 WOrld Cup
AUS Inning
118/8 (17.5 ov)
Target: 168
Ben Dwarshuis 5(6)*
Nathan Ellis 1 (4)
Australia need 50 runs in 13 remaining balls

चोट ने दिया सबसे बड़ा 'झटका', वर्ल्ड कप से पहले छोड़ी कप्तानी

टीम डिजिटल/अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Tue, 08 Mar 2016 11:43 AM IST
विज्ञापन
Lasith Malinga Likely Step Down As Captain in T20 WOrld Cup
लसित मलिंगा - फोटो : getty
विज्ञापन

किसी भी क्रिकेटर का सबसे बड़ा सपना वर्ल्ड कप में खेलने का होता है, लेकिन अगर किसी कप्तान को इस बड़े टूर्नामेंट से कुछ दिन पहले चोट के कारण कप्तानी छोड़न को मजबूर होना पड़े तो इसे उसकी बदकिस्मती ही कहेंगे।

Trending Videos


अब श्रीलंका के कप्तान लसित मलिंगा को ही लीजिए जिनकी टीम मंगलवार को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत रवाना होने वाली है और उनके कप्तान का चोट अब तक ठीक नहीं हुआ। मलिंगा का चोट समय से पहले ठीक होने का नाम नहीं ले रहा था, अब उन्होंने इसी कारण से कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


मलिंगा के घुटने की चोट लगातार गहरी होती जा रही है जिस कारण से उनका वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच जो 17 को खेला जाना है में खेलना तय नहीं लग रहा था ऐसे में उन्होंने कप्तानी छोड़ने का मन बना लिया जिससे टीम को पूर्ण रूप से स्वस्थ कप्तान मिल जाए। उनका आगे के मैच में खेलने पर भी संशय कायम है। माना जा रहा है कि वह अभी श्रीलंका में ही रुके रहेंगे और ठीक होने के लिए पेनकीलर इंजेक्शन ले रहे हैं।

उनके हटने से श्रीलंका को अब अपने नए कप्तान का चयन करना होगा। फिलहाल चयनकर्ताओं ने नए कप्तान का चयन अभी नहीं किया है। मलिंगा के बाएं घुटने में लगी चोट का सोमवार का एमआरआई स्कैन भी कराया जाना है।

टी-20 के सबसे सफल गेंजबाज माने जाते हैं मलिंगा

Lasith Malinga Likely Step Down As Captain in T20 WOrld Cup
लसित मलिंगा - फोटो : getty

एशिया कप में भी श्रीलंका का प्रदर्शन बहुत खराब रहा और उसे सिर्फ एक मैच में जीत मिली, वह भी यूएई के खिलाफ। इस मैच में भी श्रीलंका को जीत के लिए पसीना बहाना पड़ा था। लेकिन मलिंगा ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटककर टीम को जीत दिलाई थी। इस साल वह सिर्फ यही मैच खेल सके थे।

मलिंगा को पिछले साल नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान गेंदबाजी करते हुए गिर गए थे जिससे उनके बाएं घुटने में चोट आ गई थी। इस कारण से उन्हें दिसंबर-जनवरी में टीम के न्यूजीलैंड के दौरे से हटना पड़ा था। फिर फरवरी में उन्हें भारत के खिलाफ सीरीज से भी बाहर होना पड़ा था।

मलिंगा के हटने के बाद कप्तानी की रेस में ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चंडीमल शामिल है। मैथ्यूज की दावेदारी ज्यादा मजबूत दिख रही है। मलिंगा टी-20 क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाजों में हैं। श्रीलंका ने पिछले 4 टी-20 वर्ल्ड कप में 3 बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है जिसमें इस गेंदबाज का खास योगदान रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed