चोट ने दिया सबसे बड़ा 'झटका', वर्ल्ड कप से पहले छोड़ी कप्तानी
किसी भी क्रिकेटर का सबसे बड़ा सपना वर्ल्ड कप में खेलने का होता है, लेकिन अगर किसी कप्तान को इस बड़े टूर्नामेंट से कुछ दिन पहले चोट के कारण कप्तानी छोड़न को मजबूर होना पड़े तो इसे उसकी बदकिस्मती ही कहेंगे।
अब श्रीलंका के कप्तान लसित मलिंगा को ही लीजिए जिनकी टीम मंगलवार को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत रवाना होने वाली है और उनके कप्तान का चोट अब तक ठीक नहीं हुआ। मलिंगा का चोट समय से पहले ठीक होने का नाम नहीं ले रहा था, अब उन्होंने इसी कारण से कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया।
मलिंगा के घुटने की चोट लगातार गहरी होती जा रही है जिस कारण से उनका वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच जो 17 को खेला जाना है में खेलना तय नहीं लग रहा था ऐसे में उन्होंने कप्तानी छोड़ने का मन बना लिया जिससे टीम को पूर्ण रूप से स्वस्थ कप्तान मिल जाए। उनका आगे के मैच में खेलने पर भी संशय कायम है। माना जा रहा है कि वह अभी श्रीलंका में ही रुके रहेंगे और ठीक होने के लिए पेनकीलर इंजेक्शन ले रहे हैं।
उनके हटने से श्रीलंका को अब अपने नए कप्तान का चयन करना होगा। फिलहाल चयनकर्ताओं ने नए कप्तान का चयन अभी नहीं किया है। मलिंगा के बाएं घुटने में लगी चोट का सोमवार का एमआरआई स्कैन भी कराया जाना है।
टी-20 के सबसे सफल गेंजबाज माने जाते हैं मलिंगा
एशिया कप में भी श्रीलंका का प्रदर्शन बहुत खराब रहा और उसे सिर्फ एक मैच में जीत मिली, वह भी यूएई के खिलाफ। इस मैच में भी श्रीलंका को जीत के लिए पसीना बहाना पड़ा था। लेकिन मलिंगा ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटककर टीम को जीत दिलाई थी। इस साल वह सिर्फ यही मैच खेल सके थे।
मलिंगा को पिछले साल नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान गेंदबाजी करते हुए गिर गए थे जिससे उनके बाएं घुटने में चोट आ गई थी। इस कारण से उन्हें दिसंबर-जनवरी में टीम के न्यूजीलैंड के दौरे से हटना पड़ा था। फिर फरवरी में उन्हें भारत के खिलाफ सीरीज से भी बाहर होना पड़ा था।
मलिंगा के हटने के बाद कप्तानी की रेस में ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चंडीमल शामिल है। मैथ्यूज की दावेदारी ज्यादा मजबूत दिख रही है। मलिंगा टी-20 क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाजों में हैं। श्रीलंका ने पिछले 4 टी-20 वर्ल्ड कप में 3 बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है जिसमें इस गेंदबाज का खास योगदान रहा है।