ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया ने रचा इतिहास
एडिलेड के बाद मेलबर्न, कहानी फिर से वही दोहराई गई। पहले भारत की महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को टी-20 मैच में हराया फिर उसी दिन कुछ ही घंटे बाद जीत के कारवां को आगे बढ़ाते हुए धोनी की टीम इंडिया ने भी जीत हासिल कर ली। भारत की दोनों टीमों ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कोई द्विपक्षीय सीरीज जीतने का कारनामा कर दिखाया।
लाइव स्कोरकार्ड के लिए यहां क्लिक करें।
टीम इंडिया से मिले 185 रनों के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया को भी तेज शुरुआत मिली लेकिन टीम एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों के आक्रमण का सामना नहीं कर सके और 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन ही बना सके। भारत यह मैच 27 रन से जीत गया। कंगारुओं की ओर से कप्तान ऐरोन फिंच ने सबसे ज्यादा 74 रन (8 चौके और 2 छक्के) बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।
इससे पहले टीम इंडिया 20 ओवर में 3 विकेट पर 184 रन बनाने में सफल रही। ओपनर रोहित शर्मा (60) ने शिखर धवन (42) के साथ पारी की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 97 रनों की बड़ी साझेदारी की। रन आउट होने से पहले उन्होंने अपनी पारी में 47 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के के साथ 60 रनों की पारी खेली। वहीं सीरीज में लगातार दूसरी फिफ्टी जमाने वाले विराट कोहली (नाबाद 59) ने अपनी पारी में 7 चौका और एक छक्का लगाया। उनकी यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 11वीं फिफ्टी रही। वह टी-20 में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले संयुक्त रूप से चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।
3 मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने आज अपनी टीम में 6 बदलाव किए। 3 क्रिकेटरों नाथन ल्योन, एंड्रयू ताय और स्कॉट बोलैंड ने आज अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की। जबकि भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया था।
लगातार 2 ओवर में सलामी बल्लेबाजों ने लगाए चौकों की 'हैट्रिक'
टॉस गंवाने के बाद एक बार फिर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला और भारतीय पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शिखर धवन ने किया। दोनों ने टीम की शुरुआत आतिशी अंदाज में कराते हुए भारत के स्कोर को 6 ओवर में 50 के पार पहुंचा दिया।
चौथे ओवर में जॉन हेस्टिंग्स की गेंद पर चौके-छक्के की हैट्रिक लगाते हुए रोहित और धवन ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया। फिर अगले ओवर में जेम्स फॉकनर पर रोहित ने चौके की हैट्रिक लगा दी। भारत को इन दोनों ओवर में क्रमशः 17 और 15 रन मिले। भारत के 50 रन 6 ओवर में ही बन गए।
दोनों ही बल्लेबाज आज पूरी तरह से लय में दिखे और तूफानी अंदाज में रन बनाते रहे जिससे भारत पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी के करीब पहुंच गया था लेकिन अभी साझेदारी 57 रनों की हुई थी धवन रिवर्स स्विप के चक्कर में कैच थमा बैठे और चलते बने। यह साझेदारी 97 रन पर टूट गई।
कोहली ने रोहित और धोनी के साथ की जमकर बैटिंग
शिखर धवन के आउट होने के बाद रोहित शर्मा का साथ निभाने टीम इंडिया की 'रनों की मशीन' विराट कोहली पहुंचे। कोहली और रोहित ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 5 ओवरों की साझेदारी में 46 रन रन बनाए।
इस बीच रोहित ने अपने पचास रन पूरे किए। रोहित ने 2 छक्के और 5 चौकों के साथ 47 गेंदों में 60 रन बनाए। वह दुर्भाग्यपूर्ण रहे और 16 वें ओवर की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। रोहित के बाद क्रीज पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आए।
धोनी ने हालांकि शुरुआती 3 गेंदों में कोई रन नहीं लिया लेकिन फिर चौकों की शुरुआत कर दी। कोहली के साथ उन्होंने 22 गेंदों में 38 रन बनाए। धोनी ने 9 गेंदों में 2 चौकों के साथ 14 रन बनाए।
पिछले टी-20 मैच की तरह इस मैच में भी टीम इंडिया की ओर से कोहली हिट रहे। कोहली के बल्ले से आग उगलते हुए आतिश रन निकले। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 1 छक्का और 7 चौकों के साथ 33 गेंदों में 59 रन नाबाद बनाए। पहले दस ओवरों में जहां टीम इंडिया के 86 रन थे, आखिरी दस ओवरों में टीम ने 98 रन बनाए।
युवराज ने अपने पहले ओवर में दिलाई सफलता
टीम इंडिया के तगड़े स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलिया का आगाज खतरनाक रहा। दोनों ओपनर्स एरॉन फिंच और शॉन मॉर्श ने तगड़ी शुरुआत की। पहले विकेट के लिए दोनों ने 94 रन जोड़े। इस बीच टीम इंडिया की ओर से कुछ कैच भी छोड़े गए।
लेकिन 10 वें ओवर में आर अश्विन ने मॉर्श को 23 पर चलता कर टीम को पहली सफलता दी। 100 रन से पहले क्रिस लेन 2 पर चलते बने। उन्हें हार्दिक पांड्या ने आउट किया। खतरनाक कंगारू बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (1) को युवराज सिंह ने पहले ओवर में ही आउट किया।
इस बीच कंगारू कप्तान एरॉन फिंच ने अपना अर्धशतक जमाया। रविंद्र जडेजा ने शेन वॉटसन को कॉट एंड बोल्ड आउट कर भारत की झोली में छठी सफलता डाली। 16 वें ओवर में फिंच (74) रनआउट हुए।
अगले बल्लेबाज जेम्स फाकनर को जडेजा ने विकेटकीपर कप्तान धोनी के हाथों स्टंप आउट किया। आखिरी दो सफलताएं नवोदित गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खाते में आई।