AUS Inning
118/9 (18 ov)
Target: 168
Nathan Ellis 1(4)*
Ben Dwarshuis 5 (7)
Australia need 50 runs in 12 remaining balls
{"_id":"67ae17d18eeba883e8099fc8","slug":"llc-ten-10-chris-gayle-gave-special-advice-to-players-said-youngsters-should-take-advantage-of-opportunity-2025-02-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"LLC TEN-10: 'युवाओं को उठाना चाहिए इस मौके का लाभ', उद्घाटन समारोह में क्रिस गेल ने खिलाड़ियों को दी खास सलाह","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
LLC TEN-10: 'युवाओं को उठाना चाहिए इस मौके का लाभ', उद्घाटन समारोह में क्रिस गेल ने खिलाड़ियों को दी खास सलाह
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: Mayank Tripathi
Updated Thu, 13 Feb 2025 09:33 PM IST
सार
गुरुवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लीग का उद्घाटन किया। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली और वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल मौजूद रहे।
विज्ञापन
क्रिस गेल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अमर उजाला और लीजेंड्स लीग क्रिकेट द्वारा आयोजित की जा रही उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी टेनिस बॉल क्रिकेट लीग एलएलसीटेन-10 की गुरुवार को शुरुआत हो गई। गुरुवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लीग का उद्घाटन किया। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली और वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल मौजूद रहे।
Trending Videos
ब्रेट ली-क्रिस गेल-बृजेश पाठक
- फोटो : अमर उजाला
गेल ने दी युवाओं को ये सलाह
इस दौरान वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल ने युवाओं को खास सलाह दी। उन्होंने कहा- एलएलसी टेन 10 लीग से जुड़े खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं। उम्मीद है कि युवा इसका भरपूर लुत्फ उठाएंगे। यहां युवा क्रिकेटरों को मौका मिलने जा रहा है। इन युवाओं पर सबकी नजर रहेगी। वे इस अवसर का लाभ उठाएं और खेल का मजा लें।
इस दौरान वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल ने युवाओं को खास सलाह दी। उन्होंने कहा- एलएलसी टेन 10 लीग से जुड़े खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं। उम्मीद है कि युवा इसका भरपूर लुत्फ उठाएंगे। यहां युवा क्रिकेटरों को मौका मिलने जा रहा है। इन युवाओं पर सबकी नजर रहेगी। वे इस अवसर का लाभ उठाएं और खेल का मजा लें।
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्रेट ली-क्रिस गेल-बृजेश पाठक
- फोटो : अमर उजाला
खिलाड़ियों को लीग में दिए जाएंगे आकर्षक इनाम
इस लीग में कुल 24 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 12 टीमें भाग ले रही हैं। हर टीम ने 16 खिलाड़ियों का स्क्वॉड बनाया है। लीग का बड़ा आकर्षण इसमें दी जाने वाली विजेता राशि है जो 10 लाख रुपये है। साथ ही उप विजेता टीम को 5 लाख रुपये मिलेंगे। फाइनल में मैन ऑफ द सीरीज खिलाड़ी को निसान मैग्नाइट कार मिलेगी। लीग के टॉप 9 खिलाड़ियों को एथर इलेक्ट्रिक बाइक इनाम में मिलेगी। लीग के प्रायोजकों द्वारा विशेष पुरस्कार लीग मैचों के रिजल्ट के बाद श्रेष्ठ खिलाड़ियों को प्रदान किए जाएंगे।
इस लीग में कुल 24 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 12 टीमें भाग ले रही हैं। हर टीम ने 16 खिलाड़ियों का स्क्वॉड बनाया है। लीग का बड़ा आकर्षण इसमें दी जाने वाली विजेता राशि है जो 10 लाख रुपये है। साथ ही उप विजेता टीम को 5 लाख रुपये मिलेंगे। फाइनल में मैन ऑफ द सीरीज खिलाड़ी को निसान मैग्नाइट कार मिलेगी। लीग के टॉप 9 खिलाड़ियों को एथर इलेक्ट्रिक बाइक इनाम में मिलेगी। लीग के प्रायोजकों द्वारा विशेष पुरस्कार लीग मैचों के रिजल्ट के बाद श्रेष्ठ खिलाड़ियों को प्रदान किए जाएंगे।
ब्रेट ली-क्रिस गेल-बृजेश पाठक
- फोटो : अमर उजाला
कहां देख पाएंगे मैच?
लीग का प्रसार भारती के ओटीटी प्लेटफार्म पर सीधा प्रसारण उभरते क्रिकेटरों नई पहचान देगा। दर्शकों को रियल-टाइम ऑनलाइन और ऑफलाइन ग्राफिक्स का शानदार अनुभव मिलेगा। देश में कहीं भी मोबाइल फोन या टीवी के जरिये वेव्स ओटीटी प्लेटफार्म पर लीग का सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा। वेव्स ओटीटी एप को एंड्रॉयड प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर, युवा लीग का आनंद उठा सकेंगे। इसके अलावा इस लीग के सभी मुकाबले अमर उजाला के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किए जाएंगे। वहीं, अमर उजाला की वेबसाइट पर आप मैच से जुड़े सभी अपडेट्स पढ़ सकते हैं।
लीग का प्रसार भारती के ओटीटी प्लेटफार्म पर सीधा प्रसारण उभरते क्रिकेटरों नई पहचान देगा। दर्शकों को रियल-टाइम ऑनलाइन और ऑफलाइन ग्राफिक्स का शानदार अनुभव मिलेगा। देश में कहीं भी मोबाइल फोन या टीवी के जरिये वेव्स ओटीटी प्लेटफार्म पर लीग का सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा। वेव्स ओटीटी एप को एंड्रॉयड प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर, युवा लीग का आनंद उठा सकेंगे। इसके अलावा इस लीग के सभी मुकाबले अमर उजाला के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किए जाएंगे। वहीं, अमर उजाला की वेबसाइट पर आप मैच से जुड़े सभी अपडेट्स पढ़ सकते हैं।