सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Lowest team totals in IPL playoffs least overs batted by any team in the playoffs RCB vs PBKS IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल प्लेऑफ में सबसे कम ओवर बल्लेबाजी करने वाली टीम बनी पंजाब, प्लेऑफ का तीसरा न्यूनतम स्कोर बनाया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुल्लांपुर Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Thu, 29 May 2025 09:40 PM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब की टीम 14.1 ओवर में 101 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। पंजाब की टीम इसके साथ ही आईपीएल प्लेऑफ में सबसे कम ओवर तक बल्लेबाजी करने वाली टीम बन गई है। उसने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब कैपिटल्स) के 2008 में बनाए इस अनचाहे रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

Lowest team totals in IPL playoffs least overs batted by any team in the playoffs RCB vs PBKS IPL 2025
आरसीबी बनाम पंजाब - फोटो : IPL/BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब किंग्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-1 मुकाबले में 101 रन पर ऑलआउट हो गई। आरसीबी ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और गेंदबाजों ने इसे सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पंजाब की बल्लेबाजी इस कदर खराब रही कि टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी।
loader
Trending Videos

स्टोइनिस ने बनाए सर्वाधिक रन
पंजाब ने इसके साथ ही एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आरसीबी के गेंदबाजों ने घातक प्रदर्शन के साथ पंजाब को तगड़ा झटका दिया। पंजाब की टीम 14.1 ओवर में 101 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। उसके लिए मार्कस स्टोइनिस ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। वहीं, प्रभसिमरन और अजमतुल्लाह उमरजई 18-18 रन बनाकर आउट हुए। पंजाब के छह बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। 
विज्ञापन
विज्ञापन

Lowest team totals in IPL playoffs least overs batted by any team in the playoffs RCB vs PBKS IPL 2025
आईपीएल 2025 - फोटो : अमर उजाला
पंजाब ने बनाया अपना चौथा न्यूनतम स्कोर
पंजाब की टीम इसके साथ ही आईपीएल प्लेऑफ में सबसे कम ओवर तक बल्लेबाजी करने वाली टीम बन गई है। उसने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब कैपिटल्स) के 2008 में बनाए इस अनचाहे रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। उस वक्त दिल्ली की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 16.1 ओवर तक ही बल्लेबाजी कर सकी थी। यह आईपीएल प्लेऑफ का संयुक्त रूप से तीसरा न्यूनतम टोटल भी है। आईपीएल प्लेऑफ में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड डेक्कन चार्जर्स के नाम है जिसने 2010 में आरसीबी के खिलाफ 82 रन बनाए थे। यह पंजाब किंग्स का भी आईपीएल का चौथा न्यूनतम स्कोर है। 

पंजाब कर पाएगी करिश्मा?
पंजाब ने ग्रुप चरण में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को कम स्कोर वाले मैच में 95 रन पर ऑलआउट कर जीत दर्ज की थी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब वो कारनामा इस मुकाबले में दोहरा पाती है या नहीं। आईपीएल प्लेऑफ में सिर्फ एक बार हुआ है जब किसी टीम ने 140 से कम स्कोर का लक्ष्य का बचाव सफलतापूर्वक हासिल किया है। मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के बीच आईपीएल 2017 में 130 रनों के लक्ष्य का बचाव मुंबई ने कर लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed