सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   mi vs dc women mumbai indians vs delhi capitals wpl 2026 3rd match updates and scorecard

MI W vs DC W: ऑलराउंड प्रदर्शन से जीत की पटरी पर लौटी मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स को पहले मैच में शिकस्त

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नवी मुंबई Published by: Mayank Tripathi Updated Sat, 10 Jan 2026 11:13 PM IST
विज्ञापन
सार

मुंबई इंडियंस ने नेट शीवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर की अर्धशतकीय पारियों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया। 196 रन के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली की टीम 145 रन पर सिमट गई और मुंबई ने ऑलराउंड प्रदर्शन से जीत दर्ज की।

mi vs dc women mumbai indians vs delhi capitals wpl 2026 3rd match updates and scorecard
दिल्ली बनाम मुंबई - फोटो : WPL-X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुंबई इंडियंस ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में जीत की पटरी पर शानदार वापसी की। शनिवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में चार विकेट पर 195 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 19 ओवर में 145 रन पर सिमट गई।
Trending Videos

मुंबई की पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस को शुरुआती झटका अमेलिया केर के रूप में लगा, जो खाता खोले बिना आउट हो गईं। इसके बाद इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर नेट शीवर-ब्रंट ने पारी को संभाला और कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर दिल्ली के गेंदबाजों पर दबाव बनाया। शीवर-ब्रंट ने 46 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 70 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, हरमनप्रीत कौर ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्के लगाकर नाबाद 74 रन बनाए। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 66 रन की अहम साझेदारी हुई, जिसने मुंबई की पारी को मजबूती दी। अंत में मुंबई ने 195 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

दिल्ली की पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज लिजेल ली महज 10 रन बनाकर आउट हो गईं, जबकि शेफाली वर्मा 8 रन ही बना सकीं। जेमिमा रोड्रिग्स भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहीं और सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद मारिजान कप और निकी प्रसाद ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे।

दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा संघर्ष चिनेल हेनरी ने किया। उन्होंने 34 गेंदों में 56 रन की आक्रामक पारी खेली, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे। स्नेह राणा ने भी 11 रन जोड़े, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें खास समर्थन नहीं मिला। पूरी टीम 19 ओवर में 145 रन पर ऑलआउट हो गई। मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी भी प्रभावशाली रही। नेट शीवर-ब्रंट ने बल्लेबाजी के बाद गेंद से भी कमाल दिखाते हुए दो विकेट झटके। शबनिम इस्माइल, अमेलिया केर और साइका इशाक ने अहम मौकों पर विकेट लेकर दिल्ली की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने पिछले मैच की हार को पीछे छोड़ते हुए टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की, जबकि दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed