सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Pakistan pacer Hasan Ali has accused his country's cricket board PCB of favouritism questioned Ayub treatment

Champions Trophy: 'क्या वह भारत के लिए खेलते हैं?' पाकिस्तान के इस गेंदबाज ने पीसीबी पर लगाया पक्षपात का आरोप

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Wed, 19 Feb 2025 05:38 PM IST
विज्ञापन
सार

सईम पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चोटिल होने के बाद से मैदान से बाहर चल रहे हैं और वह चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा नहीं हैं। उनके टखने में चोट लगी है और वह फिलहाल लंदन में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।

Pakistan pacer Hasan Ali has accused his country's cricket board PCB of favouritism questioned Ayub treatment
सइम अयूब - फोटो : X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

खराब फॉर्म से गुजर रहे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर पक्षपात का आरोप लगाया है। हसन ने बल्लेबाज सईम अयूब का लंदन में इलाज कराने पर पीसीबी पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि किसी अन्य खिलाड़ी के लिए यह सुविधा क्यों उपलब्ध नहीं है। हसन ने उन दिनों को भी याद किया जब उन्हें कई बार चोटिल होने के कारण लंबे समय तक मैदान से बाहर रहना पड़ा था और उस वक्त पीसीबी ने उनकी मदद नहीं की थी। 
loader
Trending Videos

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए थे चोटिल 
सईम पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चोटिल होने के बाद से मैदान से बाहर चल रहे हैं और वह चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा नहीं हैं। उनके टखने में चोट लगी है और वह फिलहाल लंदन में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। हसन ने हालांकि सईम के जल्द मैदान पर लौटने की उम्मीद जताई, लेकिन साथ ही कहा कि अगर वह दोबारा चोटिल हुए तो उन्हें इस तरह की सुविधा नहीं मिलेगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन

हसन ने वीवीआई सुविधा देने पर लगाई लताड़
हसन ने एक कार्यक्रम में कहा, सईम अयूब चोटिल हैं, वह आपकी टीम का हिस्सा है। क्या मैं 2020 में आपकी टीम का हिस्सा नहीं था? अगर कोई अन्य सदस्य चोटिल होता है तो वह टीम का हिस्सा नहीं होता? क्या वह भारत के लिए खेलता है? आपने सईय अयूब को वीवीआईपी सुविधा दी है, अगर कोई अन्य खिलाड़ी भविष्य में चोटिल होता है तो उसे भी इसी तरह का इलाज मिलेगा। नहीं, आप ऐसा नहीं करेंगे। ऊपर वाले से प्राथर्ना है कि वह स्वस्थ और फिट रहे और पाकिस्तान को ज्यादा से ज्यादा मैच जिताए, लेकिन सबकी फॉर्म हमेशा एक जैसी नहीं होती। अगर सईम दोबारा चोटिल होते हैं तो क्या पीसीबी इसी तरह का व्यवहार करेगा? नहीं, वे ऐसा नहीं करेंगे। 

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अयूब की सराहना की थी और उन्हें प्रतिभाशाली खिलाड़ी बताया था। पोंटिंग ने कहा था, सईम अयूब उच्च गुणवत्ता वाला खिलाड़ी है और उनकी जगह भरना मुश्किल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed