सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Pakistan's Saim Ayub could miss Champions Trophy after being ruled out of competitive cricket for six weeks

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, छह सप्ताह के लिए बाहर हुए सइम अयूब

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, केप टाउन Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sat, 04 Jan 2025 06:18 PM IST
विज्ञापन
सार

अयूब को चोट उस वक्त लगी जब सातवें ओवर में वह फील्डिंग के दौरान गिर गए जिससे उनके टखने में गहरी चोट लगी। उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया और फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अयूब के छह सप्ताह तक मैदान से बाहर होने की पुष्टि की।

Pakistan's Saim Ayub could miss Champions Trophy after being ruled out of competitive cricket for six weeks
सइम अयूब - फोटो : X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान को अगले महीने से होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तगड़ा झटका लगा है और उसके सलामी बल्लेबाज सइम अयूब चोटिल होने के कारण छह सप्ताह के लिए बाहर हो गए हैं। इससे अयूब के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर संशय पैदा हो गया है। अयूब को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान टखने में चोट लग गई जिस कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। 
loader
Trending Videos

फील्डिंग के दौरान हुए चोटिल 
अयूब को चोट उस वक्त लगी जब सातवें ओवर में वह फील्डिंग के दौरान गिर गए जिससे उनके टखने में गहरी चोट लगी। उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया और फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अयूब के छह सप्ताह तक मैदान से बाहर होने की पुष्टि की। इस चोट के कारण वह अगले महीने शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं। वह केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीजे के दूसरे और अंतिम टेस्ट में आगे हिस्सा नहीं लेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

वेस्टइंडीज सीरीज और त्रिकोणीय सीरीज से हुए बाहर 
पीसीबी ने शनिवार को कहा कि उनका एमआरआई और अन्य परीक्षण किया गया। चिकित्सकों ने अयूब को छह सप्ताह के आराम की सलाह दी है।इस चोट के कारण वह इस महीने के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज और 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फरवरी में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।

इमाम और जमां की हो सकती है वापसी 
अयूब की जगह टेस्ट टीम में सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक और वनडे में फखर जमां की वापसी हो सकती है। बाएं हाथ के इस 22 साल के खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। इन दौरों पर उन्होंने तीन शतक शतक जड़े हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed