AUS Inning
117/8 (17.4 ov)
Target: 168
Nathan Ellis 0(3)*
Ben Dwarshuis 5 (6)
Australia need 51 runs in 14 remaining balls
{"_id":"5efeec25a4c8924bbc7b8a37","slug":"pakistani-cricket-team-and-players-were-under-pressure-in-world-cup-2019-says-inzamam-ul-haq","type":"story","status":"publish","title_hn":"'विश्व कप 2019 में पाकिस्तानी टीम में डर का माहौल था', इंजमाम का चौंकाने वाला दावा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
'विश्व कप 2019 में पाकिस्तानी टीम में डर का माहौल था', इंजमाम का चौंकाने वाला दावा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अंशुल तलमले
Updated Fri, 03 Jul 2020 01:58 PM IST
विज्ञापन
इंजमाम-उल-हक
- फोटो : ट्विटर
विज्ञापन
पाकिस्तान के पूर्व मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक ने दावा किया है कि 2019 विश्व कप के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों में असुरक्षा का माहौल था। उन्होंने कहा कि सरफराज अहमद को तुरंत कप्तानी से हटाने की बजाय उसे और समय दिया जाना चाहिए था। इंजमाम ने कहा कि कप्तानों को समय दिए जाने की जरूरत है ताकि वे अनुभव के साथ बेहतर हो सकें।
Trending Videos
उन्होंने कहा, 'पिछले विश्व कप में भी मुझे लगा कि कप्तान और खिलाड़ी काफी दबाव में हैं। उन्हें डर था कि अच्छा नहीं खेलने पर उन्हें टीम से निकाल बाहर किया जाएगा। ऐसा माहौल क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
इंजमाम ने एक टीवी चैनल से कहा, 'सरफराज ने पाकिस्तान के लिए कुछ अच्छी जीत दर्ज की हैं। वह अच्छा कप्तान बन रहे थे, लेकिन जब वह अपने अनुभव और गलतियों से सीख चुके थे, उन्हें पद से हटा दिया गया।'
इंजमाम 2016 से 2019 विश्व कप कप मुख्य चयनकर्ता रहे और अधिकांश समय सरफराज ही कप्तान थे। मिसबाह-उल-हक ने जब इंजमाम की जगह ली तो सरफराज को तीनों प्रारूपों में टीम से ही निकाल दिया गया।
इंजमाम ने कहा, 'सरफराज ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी और हमें दुनिया की नंबर एक टी-20 टीम बनाया, उन्हें कुछ और समय दिया जाना चाहिए था, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उस पर भरोसा नहीं किया और ना ही सब्र से काम लिया।'