सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Rajat Patidar said that winning the IPL 2025 title will mean a lot for Virat Kohli and RCB fans

IPL 2025 Final: कोहली और प्रशंसकों के लिए खिताब जीतना चाहते हैं पाटीदार, बोले- विराट ने टीम को 18 साल दिए

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 03 Jun 2025 08:20 AM IST
विज्ञापन
सार

फाइनल मुकाबले से पहले पाटीदार ने कोहली की जमकर प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने भारतीय टीम और आरसीबी के लिए पिछले कुछ वर्षों में काफी कुछ किया है। पाटीदार का कहना है कि टीम मंगलवार को कोहली को खिताब दिलाने के लिए पूरी कोशिश करेगी।

Rajat Patidar said that winning the IPL 2025 title will mean a lot for Virat Kohli and RCB fans
रजत पाटीदार - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान रजत पाटीदार का कहना है कि आईपीएल 2025 का खिताब जीतना विराट कोहली और प्रशंसकों के लिए काफी मायने रखेगा। कोहली इस टूर्नामेंट के शुरुआत से ही इस टीम से जुड़े हुए हैं और वह इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। आरसीबी का मंगलवार को खिताबी मुकाबले में सामना पंजाब किंग्स से होगा। इन दोनों ही टीमों ने अब तक कभी खिताब नहीं जीता है और इस बार आईपीएल को नया चैंपियन मिलने जा रहा है। 
loader
Trending Videos

फाइनल मुकाबले से पहले पाटीदार ने कोहली की जमकर प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने भारतीय टीम और आरसीबी के लिए पिछले कुछ वर्षों में काफी कुछ किया है। पाटीदार का कहना है कि टीम मंगलवार को कोहली को खिताब दिलाने के लिए पूरी कोशिश करेगी। आरसीबी ने इससे पहले 2009, 2011 और 2016 में तीन फाइनल खेले हैं जिसमें प्रत्येक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। कोहली के शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम खिताब का सूखा खत्म नहीं कर पाई।
विज्ञापन
विज्ञापन

दोनों कप्तानों ने ट्रॉफी के साथ खिंचवाई तस्वीर
खिताबी मैच की पूर्व संध्या पर पाटीदार और पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर के बीच ट्रॉफी के साथ फोटोशूट हुआ। फिर दोनों कप्तानों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। पाटीदार से इस दौरान पूछा गया कि क्या खिताबी मैच में कोहली फैक्टर हावी रहेगा? इस पर आरसीबी के कप्तान ने कहा, बिलकुल। मुझे लगता है कि उन्होंने आरसीबी और अंतरराष्ट्रीय टीम को भी बहुत साल दिए हैं। हम फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। 

यह पूछने पर कि क्या सिर्फ एक ही खिलाड़ी पर ध्यान देना हताशाजनक है जबकि आरसीबी टूर्नामेंट की सबसे प्रभावशाली टीमों से एक है तो पाटीदार ने कहा, मुझे नहीं लगता कि यह मेरे लिए निराशाजनक है। हम इस बात पर ध्यान नहीं दे रहे हैं कि हम फाइनल में हैं। हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे। मैं हमेशा चीजों को सरल रखना पसंद करता हूं। हम जहां भी जाते हैं, पिछले कुछ वर्षों से दर्शकों के समर्थन और प्यार को देखकर हमें लगता है कि यह हमारे लिए घरेलू मैदान है।

टिम डेविड की उपलब्धता पर क्या बोले पाटीदार?
आरसीबी हालांकि बिग हिटर टिम डेविड की उपलब्धता को लेकर चिंतित है जो हैमस्ट्रिंग चोट के कारण पिछले दो मैच में नहीं खेले थे। पाटीदार ने उनकी उपलब्धता को लेकर कहा, अभी तक हमें टिम डेविड के बारे में नहीं पता है। डॉक्टर मौजूद हैं और हमें आज शाम ही पता चलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed