सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Ravi Bishnoi expressed disappointment over sudden retirement of Virat Kohli and Rohit Sharma from Test cricket

Ro-Ko: 'रोहित-कोहली को विदाई नहीं मिलना आश्चर्यजनक था', Ro-Ko को लेकर छलका रवि बिश्नोई का दर्द; दिया ये बयान

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 01 Sep 2025 07:35 PM IST
विज्ञापन
सार

बिश्नोई का मानना है कि रोहित और कोहली का योगदान अद्वितीय है और उनकी अनुपस्थिति ने एक शून्य छोड़ दिया है जिसे भरा जाना आवश्यक है।

Ravi Bishnoi expressed disappointment over sudden retirement of Virat Kohli and Rohit Sharma from Test cricket
रोहित शर्मा और विराट कोहली - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने कहा कि वह विराट कोहली और रोहित शर्मा को मैदान पर अपना क्रिकेट करियर समाप्त करते और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से शानदार विदाई लेते देखना पसंद करते। रोहित और कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के कुछ दिनों बाद टेस्ट प्रारूप को अलविदा कह दिया था। इससे पहले दोनों ने 2024 टी20 विश्व कप के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से भी संन्यास लिया था। 
loader
Trending Videos

टी20 के बाद टेस्ट से भी अचानक लिया था संन्यास 
रोहित और कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था। बिश्नोई का मानना है कि इन दिग्गजों द्वारा दिया गया योगदान अद्वितीय है और उनकी अनुपस्थिति ने एक शून्य छोड़ दिया है जिसे भरा जाना आवश्यक है। बिश्नोई ने एक पॉडकास्ट में कहा, यह वाकई चौंकाने वाला है, क्योंकि आप हमेशा उन्हें मैदान से संन्यास लेते देखना चाहते थे। इतने बड़े दिग्गजों के लिए, आप चाहते हैं कि वे मैदान पर रहते हुए ही संन्यास ले लें, यह ज्यादा बेहतर लगता है और इन दोनों ने भारत के लिए जो किया है, मेरे हिसाब से उसके आस-पास भी कोई नहीं है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत के लिए नहीं खेला कोई मैच
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जहां उन्होंने भारत को नौ महीने के अंतराल में अपना दूसरा आईसीसी खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद लंबे प्रारूप से उनके अचानक संन्यास ने भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा खालीपन पैदा कर दिया और अब टीम शुभमन गिल के नेतृत्व में बदलाव के दौर से गुजर रही है। बिश्नोई ने यह भी उम्मीद जताई कि इन दोनों दिग्गजों को वनडे से उचित विदाई मिलेगी।

बिश्नोई को वनडे से उचित विदाई की उम्मीद
बिश्नोई ने कहा, आप चाहते हैं कि उन्हें एक अच्छी विदाई मिले। लेकिन हो सकता है कि उन्हें वनडे में वो विदाई मिले, जब भी वो रिटायर हों, जब भी वो चाहें। क्योंकि कोई नहीं बता सकता कि आप कब रिटायर होंगे। लेकिन जब दोनों ने संन्यास लिया तो बहुत झटका लगा, क्योंकि अचानक आपको लगा कि दो जगह खाली हो गई हैं, कौन आकर उनकी जगह भरेगा?

रोहित और कोहली अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इन दोनों की नजरें 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने पर टिकी हुई हैं। इस वैश्विक टूर्नामेंट को होने में अभी समय है, इसलिए इनके भविष्य को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed