{"_id":"6064b4928ebc3e8d35341209","slug":"rohit-sharma-led-mumbai-indians-team-arrives-in-chennai-to-face-virat-kohli-rcb-on-9th-april-during-1st-ipl-match","type":"story","status":"publish","title_hn":"सज गया मैदान: चेन्नई पहुंची मुंबई इंडियंस, 9 अप्रैल को होगा विराट सेना से घमासान","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
सज गया मैदान: चेन्नई पहुंची मुंबई इंडियंस, 9 अप्रैल को होगा विराट सेना से घमासान
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Wed, 31 Mar 2021 11:14 PM IST
विज्ञापन

आईपीएल 2021
- फोटो : twitter@mipaltan
मौजूदा आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ने के लिए चेन्नई पहुंच गई है। इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2021 का पहला मैच 9 अप्रैल को एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार आईपीएल शेड्यूल इस तरह तैयार किया गया है कि कोई भी टीम अपनी घरेलू मैदान पर मैच नहीं खेलेगी।
विज्ञापन

Trending Videos
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने एक वीडियो में कहा, नमस्ते चेन्नई, मुंबई इंडियंस की टीम यहां आ गई है। हिटमैन के इस वीडियो को मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Chenn-hi 👋#OneFamily has arrived 💙#MumbaiIndians #IPL2021 @ImRo45 pic.twitter.com/6Yu0EvXP2k
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 31, 2021
मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम है। रोहित की कप्तानी में इस टीम ने सबसे ज्यादा पांच खिताब जीते हैं। मुंबई की टीम एक बार फिर अपने शानदार खिलाड़ियों के नेतृत्व में फाइनल जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकगी। बीते साल सयुंक्त अरब अमीरात संघ में खेले गए आईपीएल में इस टीम ने रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब जीता था।
Touchdown, Chennai! 🛬💙#OneFamily #MumbaiIndians #IPL2021 @hardikpandya7 @Jaspritbumrah93 @ishankishan51 pic.twitter.com/tZOs2IfBjT
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 31, 2021
आईपीएल 2020 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सबसे मजबूत टीमों में से एक दिल्ली कैपिटल्स को एकतरफा हराया था। इस बार भी टीम से उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है।
मुंबई इंडियंस के लिए बीते कुछ वर्षों से रोहित शर्मा शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम में रोहित के अलावा कुछ और खिलाड़ी हैं जो अपने कप्तान का कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करते हैं। टीम में हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रणाल पांड्या सूर्यकुमार यादव और कीरोन पोलार्ड जैसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं।