{"_id":"6769887e4a6ca6c45e08a90a","slug":"ruturaj-gaikwad-unbeaten-148-guided-maharashtra-to-resounding-victory-ishan-kishan-smashes-64-ball-hundred-2024-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Vijay Hazare Trophy: ऋतुराज ने सर्विसेस के खिलाफ खेली नाबाद 148 रनों की पारी, झारखंड के लिए ईशान का शतक","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Vijay Hazare Trophy: ऋतुराज ने सर्विसेस के खिलाफ खेली नाबाद 148 रनों की पारी, झारखंड के लिए ईशान का शतक
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Mon, 23 Dec 2024 09:28 PM IST
विज्ञापन
सार
ऋतुराज ने अपनी 74 गेंदों की पारी में 11 छक्के और 16 चौके लगाए। वहीं, भारतीय टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के 78 गेंद में 134 रन और उत्कर्ष सिंह के ऑलराउंड प्रदर्शन से झारखंड ने मणिपुर पर जीत दर्ज की।

ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन
- फोटो : PTI
विस्तार
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी-अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया और शतक जड़े। ऋतुराज ने सर्विसेस के खिलाफ नाबाद 148 रनों की पारी खेली जिससे महाराष्ट्र ने यह मुकाबला नौ विकेट से अपने नाम किया। वहीं, ईशान किशन ने मणिपुर के खिलाफ 134 रनों की पारी खेली जिससे झारखंड आठ विकेट से जीतने में सफल रहा।
विज्ञापन

Trending Videos
सर्विसेस ने 48 ओवर में 204 रन बनाए थे और जवाब में महाराष्ट्र ने एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया। ऋतुराज ने अपनी 74 गेंदों की पारी में 11 छक्के और 16 चौके लगाए। महाराष्ट्र के लिए प्रदीप ढाडे और सत्यजीत बछाव ने तीन-तीन विकेट लिए। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कप्तानी करने वाले ऋतुराज ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
झारखंड की जीत में चमके ईशान और उत्कर्ष
भारतीय टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के 78 गेंद में 134 रन और उत्कर्ष सिंह के ऑलराउंड प्रदर्शन से झारखंड ने मणिपुर पर जीत दर्ज की। ईशान ने अपनी पारी में 16 चौके और छह छक्के जड़े। वहीं, उत्कर्ष ने छह ओवर में 21 रन देकर दो विकेट चटकाए, जबकि 64 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाए।
भारतीय टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के 78 गेंद में 134 रन और उत्कर्ष सिंह के ऑलराउंड प्रदर्शन से झारखंड ने मणिपुर पर जीत दर्ज की। ईशान ने अपनी पारी में 16 चौके और छह छक्के जड़े। वहीं, उत्कर्ष ने छह ओवर में 21 रन देकर दो विकेट चटकाए, जबकि 64 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाए।
मुंबई ने हैदराबाद को हराया
अथर्व अंकोलेकर के चार विकेट और तनुष कोटियान के दो विकेट की मदद से मुंबई ने हैदराबाद को तीन विकेट से हराया। अंकोलेकर ने 55 रन देकर चार विकेट लिए जबकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाकी दो मैचों के लिये भारतीय टीम से जुड़ने जा रहे कोटियान ने 38 रन देकर दो विकेट लिए। हैदराबाद की टीम 38.1 ओवर में 169 रन पर आउट हो गई। तन्मय अग्रवाल ने 64 और अरावेली अवनीश ने 52 रन बनाए। जवाब में कोटियान के 39 और श्रेयस अय्यर के 20 गेंद में 44 रन की मदद से मुंबई ने 25.2 ओवर में सात विकेट पर 175 रन बनाए।
अथर्व अंकोलेकर के चार विकेट और तनुष कोटियान के दो विकेट की मदद से मुंबई ने हैदराबाद को तीन विकेट से हराया। अंकोलेकर ने 55 रन देकर चार विकेट लिए जबकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाकी दो मैचों के लिये भारतीय टीम से जुड़ने जा रहे कोटियान ने 38 रन देकर दो विकेट लिए। हैदराबाद की टीम 38.1 ओवर में 169 रन पर आउट हो गई। तन्मय अग्रवाल ने 64 और अरावेली अवनीश ने 52 रन बनाए। जवाब में कोटियान के 39 और श्रेयस अय्यर के 20 गेंद में 44 रन की मदद से मुंबई ने 25.2 ओवर में सात विकेट पर 175 रन बनाए।
दिल्ली की जीत में सैनी और शौकीन चमके
हैदराबाद में ग्रुप ई के मैच में भारतीय गेंदबाज नवदीप सैनी के चार विकेट और रितिक शोकीन के तीन विकेट की मदद से दिल्ली ने मध्य प्रदेश को 79 रन से मात दी। दिल्ली की टीम 48.4 ओवर में 211 रन पर आउट हो गई जिसमें अनुज रावत ने 78 रन की पारी खेली। जवाब में मध्य प्रदेश की टीम 37.1 ओवर में 132 रन पर आउट हो गई। इसी ग्रुप में बड़ौदा ने बड़े स्कोर वाले मैच में केरल को 62 रन से हरा दिया।
हैदराबाद में ग्रुप ई के मैच में भारतीय गेंदबाज नवदीप सैनी के चार विकेट और रितिक शोकीन के तीन विकेट की मदद से दिल्ली ने मध्य प्रदेश को 79 रन से मात दी। दिल्ली की टीम 48.4 ओवर में 211 रन पर आउट हो गई जिसमें अनुज रावत ने 78 रन की पारी खेली। जवाब में मध्य प्रदेश की टीम 37.1 ओवर में 132 रन पर आउट हो गई। इसी ग्रुप में बड़ौदा ने बड़े स्कोर वाले मैच में केरल को 62 रन से हरा दिया।