सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Senior batter Rohit Sharma Test cricket is challenging and draining, game demands longevity

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर के पहलुओं पर साझा किए विचार, बताया चुनौतीपूर्ण और थकाने वाला प्रारूप

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 25 Aug 2025 06:56 PM IST
विज्ञापन
सार

रोहित ने कहा कि उन्होंने तैयारी पर ध्यान देकर खुद को टेस्ट क्रिकेट में खेलने के लिए तैयार किया। रोहित ने आईपीएल 2025 के दौरान टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने का फैसला किया था।

Senior batter Rohit Sharma Test cricket is challenging and draining, game demands longevity
रोहित शर्मा - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर के कुछ पहलुओं पर विचार साझा किए हैं। रोहित ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट को चुनौतीपूर्ण और थकाने वाला प्रारूप बताया है। रोहित ने साथ ही कहा कि उन्होंने तैयारी पर ध्यान देकर खुद को टेस्ट क्रिकेट में खेलने के लिए तैयार किया। रोहित ने आईपीएल 2025 के दौरान टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने का फैसला किया था। रोहित टी20 अंतरराष्ट्रीय को भी अलविदा कह चुके हैं और अब बस वनडे में ही खेलते हैं। 
loader
Trending Videos

'टेस्ट खेलना मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण'
रोहित ने 67 टेस्ट मैच में 40.58 की औसत से 4301 रन बनाए। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, यह ऐसी चीज है जिसके लिए आपको तैयारी करनी होती है, क्योंकि इस खेल में आपको लंबे समय तक मैदान पर रहना होता है विशेष कर टेस्ट क्रिकेट में, जिसमें आपको पांच दिन तक खेलना होता है। मानसिक रूप से यह बहुत चुनौतीपूर्ण होता है और थका देने वाला भी। लेकिन सभी क्रिकेटर प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते हुए ही बड़े हुए हैं। जब हम प्रतिस्पर्धी स्तर पर क्रिकेट खेलना शुरू करते हैं, यहां तक कि मुंबई में भी क्लब क्रिकेट मैच दो दिन या तीन दिन तक चलते हैं, इस तरह से हम छोटी उम्र से ही इसके लिए तैयार रहते हैं। इससे आपके सामने आने वाली परिस्थितियों का सामना करना थोड़ा आसान हो जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रोहित ने कहा कि सभी युवा खिलाड़ी अपने करियर की शुरुआत में अच्छी तैयारी के महत्व को नहीं समझते हैं, लेकिन वे धीरे-धीरे इसका महत्व समझने लगते हैं। उन्होंने कहा, जब आप बहुत छोटे होते हैं, तो आप तैयारी के महत्व को नहीं समझते। लेकिन जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते हैं, आपको समझ आता है कि यह आपको एक प्रकार का अनुशासन देता है जिसकी खेल में मांग होती है, इसलिए इसकी शुरुआत तैयारी से होती है, यह समझने से कि आपको वास्तव में क्या करने की जरूरत है। जब आप सबसे लंबे प्रारूप में खेल रहे होते हैं तो इसमें काफी कुछ करना पड़ता है और एकाग्रता ही सबसे महत्वपूर्ण चीज है, क्योंकि आप बहुत अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होते हैं और उसके लिए मानसिक रूप से तरोताजा होना जरूरी है। बहुत सारा काम पर्दे के पीछे से शुरू होता है। जैसा कि मैंने कहा, तैयारी में। आप मैदान पर लंबे समय तक टिके रहने के लिए खुद को तैयार करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed