गंदा मजाक, धोनी के सिर को धड़ से अलग दिखाया
फाइनल मैच रविवार की शाम 7 बजे से मीरपुर में खेला जाना है लेकिन एक बांग्लादेशी फैन एक ऐसी तस्वीर पोस्ट कर दी है जिससे मैच से पहले ही खिलाड़ियों के साथ-साथ प्रशंसकों के बीच तनाव को बढ़ा सकता है। इस बेहद घटिया फोटो में भारतीय कप्तान धोनी की कटे सिर को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्किन अहमद अपने हाथ में पकड़े हुए हैं।
ऐसा नहीं है कि बांग्लादेशी प्रशंसकों ने भारतीय खिलाड़ियों का इतने गंदे तरीके से मजाक उड़ाया है। ट्विटर पर भी इस घटिया मजाक की आलोचना हो रही है।
LOL ... Bangladesh Yeh Thora Sa Ziyadah Ho Gaya Wese :-) #IndVBan pic.twitter.com/3OGZXzsLd5
— Sir Javed Miandad (@SirJohnRoe) 4 मार्च 2016
पिछले साल भी भारतीय खिलाड़ियों का उड़ाया गया था मजाक
इससे पहले भी बांग्लादेश में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है। पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद बांग्लादेश के दौरे पर गई टीम इंडिया ने मेजबान टीम के हाथों वनडे सीरीज गंवा दिया था। इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाज नवोदित तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान के सामने बुरी तरह से नाकाम रहे। भारत ने पहली बार इस टीम के खिलाफ कोई सीरीज गंवाई थी।
इस शानदार जीत के बाद बांग्लादेश में एक तस्वीर लगाई गई जिसमें टीम इंडिया का जमकर मजाक उड़ाया गया। इस फोटो में मुस्ताफिजुर रहमान के एक हाथ में उस्तरा दिखाया गया जबकि भारतीय खिलाड़ियों को आधे गंजा दिखाया गया था। इस फोटो में धोनी समेत भारत के 7 खिलाड़ी दिख रहे थे जिनके सिर से आधे सिर के बाल हटा दिए गए थे।