सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Shreyas Iyer Fainted In team Dressing Room inside details of Indian batter health update

Shreyas Iyer: चोटिल होने के बाद ड्रेसिंग रूम में बेहोश हो गए थे श्रेयस, तिल्ली में लगी चोट हो सकती थी जानलेवा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 28 Oct 2025 08:33 AM IST
विज्ञापन
सार

अय्यर ड्रेसिंग रूम में बेहोश हो गए थे। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। स्कैन से पता लगा कि उन्हें आंतरिक चोट लगी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को श्रेयस की फिटनेस अपडेट देते हुए कहा था कि श्रेयस की बाएं पसली के निचले हिस्से में चोट है।

Shreyas Iyer Fainted In team Dressing Room inside details of Indian batter health update
श्रेयस अय्यर - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर पिछले दो दिन से सिडनी के अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती थे। रिपोर्ट में आंतरिक रक्तस्राव का पता लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान उनकी पसलियों में चोट लग गई थी। यह चोट उस समय लगी जब वह बैकवर्ड प्वाइंट से पीछे की ओर दौड़ते हुए कैच ले रहे थे।

बीसीसीआई ने दिया था अपडेट
सूत्रों के अनुसार 31 वर्षीय अय्यर ड्रेसिंग रूम में बेहोश भी हो गए थे। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। स्कैन से पता लगा कि उन्हें आंतरिक चोट लगी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को श्रेयस की फिटनेस अपडेट देते हुए कहा था कि श्रेयस की बाएं पसली के निचले हिस्से में चोट है। उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्कैन से पता चला कि उनकी तिल्ली में चोट लगी है। हालत स्थिर है पर चोट जानलेवा साबित हो सकती थी। अब वह स्वस्थ हो रहे हैं। बोर्ड की मेडिकल टीम सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के परामर्श से उनकी स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

बोर्ड की मेडिकल टीम की तत्परता आई काम
भारतीय टीम के डॉक्टर श्रेयस की दैनिक प्रगति का आकलन करने के लिए उनके साथ सिडनी में रहेंगे। सूत्र ने कहा, श्रेयस की स्थिति को देखते हुए उन्हें कुछ दिनों तक निगरानी में रखा जा सकता है, क्योंकि रक्तस्राव के कारण संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ऐसा करना जरूरी है। अय्यर की स्थिति का आकलन करने के बाद बोर्ड की मेडिकल टीम ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करने का फैसला किया। मेडिकल टीम की तत्परता काम आई। उन्हें तुरंत इलाज मिल पाया। फिट घोषित होने के बाद ही वह भारत वापसी करेंगे। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं।

आईसीयू से बाहर आए श्रेयस
श्रेयस अय्यर आईसीयू से बाहर आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस अय्यर को आईसीयू से बाहर लाया गया है। हालांकि, उनकी हालत नाजुक है लेकिन स्थिर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि श्रेयस के माता-पिता उन्हें देखने के लिए जल्द ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं। इन्होंने तत्काल वीजा के लिए आवेदन भी कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed